काइम ब्रांच व करमा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सनसनीखेज हत्या की घटना का सफल शुटर गिरफ्तार
काइम ब्रांच व करमा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सनसनीखेज हत्या की घटना का सफल शुटर गिरफ्तार

काइम ब्रांच व करमा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सनसनीखेज हत्या की घटना का सफल शुटर गिरफ्तार
दिनांक 29.11.2021 को रात्रि में थाना करमा पर सूचना प्राप्त हुई कि बिसहार पहाड़ी पर ग्राम मगरदहा निवासी रामआसरे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है । इस सनसनीखेज घटना की सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण सहित थानाध्यक्ष करमा प्रदीप सिंह जनपद सोनभद्र मौके पर पहुचे, थाना प्रभारी द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही किया गया तथा मृतक के पुत्र संतोष मौर्य उर्फ भोला की सूचना पर थाना करमा में मु0अ0सं0-145/2021,धारा 302 ,34 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया । घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अमरेन्द्र प्रसाद सिंह पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्या0 ) तथा क्षेत्राधिकारी घोरावल को विशेष निर्देश दिये गये । क्षेत्राधिकारी घोरावल के निकट पर्यवेक्षण में अपराध शाखा की स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम व थानाध्यक्ष करमा के साथ संयुक्त टीम का गठन किया गया । इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से आसूचना संजाल तैयार किया गया , इसी क्रम में आज दिनांक 03.12.2021 को स्वाट / एसओजी / सर्विलांस टीम व थाना करमा पुलिस को मुखबीर खास द्वारा सूचना दी गयी कि रामआसरे मौर्य की हत्या से सम्बन्धित अभियुक्त बिसहार गांव में मौजूद हैं तथा कही भागने की फिराक में हैं । इस सूचना पर समय करीब 11.50 बजे निहाल पुत्र श्री रामधनी नि0 ग्राम बिसहार थाना करमा , हीरालाल पुत्र स्व0 रामनरेश व राजेन्द्र मौर्या पुत्र स्व0 गुपुत नाथ निवासीगण ग्राम मगरदहा थाना करमा , जनपद सोनभद्र को निहाल के घर से गिरफ्तार कर लिया गया पुछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनका मृतक से जमीन का पुराना विवाद चल रहा था जिसको लेकर उन्होंने उसकी हत्या की साजिश रची व इस काम के लिए बिसहार ग्राम के ही प्रिन्स कुमार उर्फ सोनू पुत्र राजनाथ व बिमलेश उर्फ गंगलेश पुत्र रमाशंकर को हत्या करने के लिए एक लाख में सुपारी दी गयी, पेशगी के तौर पर 10 हजार रूपये दिया गया था । पुछताछ में प्रकाश में आये तथ्यों के आधार पर प्रिन्स के घर के पास राजा साहब मोड़ से प्रिन्स व विमलेश को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उनकी निशानदेही में हत्या में प्रयुक्त असलहा दो अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा करतूस बरामद कर लिया गया विवरण अभियुक्त व बरामदगी निम्नवत् है गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता ,निहाल पुत्र श्री रामधनी नि0 ग्राम बिसहार थाना करमा जनपद सोनभद्र हीरालाल पुत्र स्व ० रामनरेश निवासी ग्राम मगरदहा थाना करमा सोनभद्र ,राजेन्द्र मौर्या पुत्र स्व ० गुपुत नाथ निवासी ग्राम मगरदहा थाना करमा सोनभद्र प्रिन्स कुमार उर्फ सोनू पुत्र राजनाथ निवासी ग्राम बिसहार थाना करमा जनपद सोनभद्र, विमलेश उर्फ मंगलेश पुत्र रमाशंकर निवासी ग्राम बिसहार थाना करमा जनपद सोनभद्र बरामदगी किया गया समान , हत्या में प्रयुक्त 01 अदद मोटर साईकिल अपाचे यू0पी063 एएफ 8760 आलाकत्ल रिवाल्वर 32 बोर ,दो अदद जिन्दा करतूस 32 बोर ,एक अदद खोख कारतूस 32 बोर । इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में पूर्व में पंजीकृत अभियोग में धारा 120 बी , भादवि की बढ़ोतरी की गयी तथा मु0अ0सं0-147/ 2021,धारा-3/ 25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया । अनावरण करने वाली पुलिस टीम का विवरण ,नि0 साजिद सिद्धीकी प्रभारी एसओजी ,थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ,उ0नि0 सुश्री सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल ,उ0नि0 अमित त्रिपाठी प्रभारी स्वाट टीम ,उ0नि0 श्री विनोद यादव,हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 चन्द्रभान यादव, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 अरविन्द सिंह , का0 रितेश पटेल, का0 हरिकेश यादव का0 प्रकाश सिंह, का0 सौरभ राय, का0 अमित सिंह सर्विलान्स सेल अपराध शाखा सोनभद्र। हे0का0 मनिराम सिंह, का0 विवेक सिंह, का0 गिरजेश राजपुत, का0 सतनाम, म0का0 प्रगति त्रिपाठी मौजूद रहे