सफलता के लिए कर्तव्यनिष्ठा जरुरी - रावत त्रिभुवन सिंह बाड़मेर*

सफलता के लिए कर्तव्यनिष्ठा जरुरी - रावत त्रिभुवन सिंह बाड़मेर*

सफलता के लिए कर्तव्यनिष्ठा जरुरी - रावत त्रिभुवन सिंह बाड़मेर*

*सफलता के लिए कर्तव्यनिष्ठा जरुरी - रावत त्रिभुवन सिंह बाड़मेर*

*बाड़मेर ब्यूरो/सुरेन्द्र सिंह चांदेसरा*

सीमान्त क्षेत्र के साधारण परिवार के दो युवाओं का भारतीय सेना मे अधिकारी के रूप मेँ चयन होना बहुत बड़ी उपलब्धि हैं यह उपलब्धि थार के युवाओं के लिए प्रेरणादायक हैं हमारे यहाँ की युवा तरुणाई को वास्तविक गाइडेन्स मिले तो यहाँ का युवा हर मुकाम को हासिल कर सकता  हैं यह बात रावत त्रिभुवनसिंह ने गुरुवार को स्थानीय मल्लिनाथ महाविद्यालय छात्रावास मेँ हाल ही संघ लोक सेवा द्वारा आयोजित सीडीएस प्रथम 2024 परीक्षा मेँ चयनित हुए दान जी की होदी निवासी पुष्पेंद्रसिंह राठौड़ और  सीडीएस द्वितीय 2023 मे चयनित हुए जसवंतसिंह चौहान के अभिनंदन समारोह मेँ कही ।।

*थार के वीर संस्थान के संयोजक रघुवीरसिंह तामलोर ने बताया की हाल ही भारतीय सेना मेँ बतौर अधिकारी चयनित हुई थार की दो प्रतिभाओ का मल्लिनाथ छात्रावास, मरुगूँज संस्थान, सृजन फाउंडेशन और तनोट डिफेन्स अकेडमी के सहयोग से अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया*

अभिनन्दन समारोह के अवसर पर बोलते हुए शिक्षाविद कमलसिंह महेचा ने कहा की पुष्पेंद्र और जसवंत की सफलता मेहनत और लग्न का पर्याय हैं यह पूरे जिले के लिए उतरोत्तर प्रगति और युवाओ के लिए आशातीत हैं पुष्पेंद्र सिंह ने कहा की गुरु शिष्य की परम्परा और सीमावर्ती जिले के शौर्य और पराक्रम ने ही बड़ा लक्ष्य रखकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी, जनरल हनुतसिंह की वीरता और शौर्य सदैव प्रेरित करता रहता था ,वहीँ जसवंत सिंह चौहान ने कहा शुरू से एनसीसी मे रहकर सेना मे जाने का लक्ष्य बना लिया था और अभी जरुरत हैं थार के कुछ युवा और सेना मेँ बतौर अधिकारि ज्वाइन करें तो हमारा प्रयास भी सार्थक सिद्ध होगा एवम् 
वक्ताओं ने कहा की बाड़मेर के लिए बड़े गर्व की बात साबित होगी।।

अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित करते हुए साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड के जनरल मैनेजर दिलीप कुमार सिंह ने कहा की बाड़मेर के लिए गर्व की बात हैं दो युवा सेना मेँ अधिकारी के रूप मे ज्वाइन करेंगे जो की स्वागत योग्य हैं व एडवोकेट इंदु तोमर ने कहा की ऐसी प्रतिभाओं के सम्मान करने की थार के वीर संस्थान की पहल अनुकरणीय हैं l इस दौरान प्रोफेसर खगेंद्र कुमार, युवा उधमी राजेंद्रसिंह चौहान, निजी शिक्षण संघ के जिलाध्यक्ष बालसिंह राठौड़, माधव कॉलेज के एनसीसी प्रभारी विजय सियोटा ने भी सम्बोधित कर उत्साहवर्धन किया  इस दौरान नवचयनित पुष्पेंद्रसिंह, जसवंतसिंह और फुटबॉल खिलाडी गोपाल सिंह सोढा का थार के वीर संस्थान, मरुगूँज संस्थान, सृजन फाउंडेशन,मल्लिनाथ शिक्षण संस्थान और तनोट डिफेन्स अकेडमी द्वारा दोनों नवचयनित प्रतिभाओं का साफा, माला और स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत अभिनन्दन किया गया ।
इस दौरान छात्रावास अधीक्षक लालसिंह रामदेरिया, सांगसिंह चूली, हड़वंतसिंह जालीला, अनोप सिंह हड़वा, कानसिंह खारा, महेन्द्रसिंह चूली, प्रवीणसिंह देदूसर, अवतारसिंह, डूंगरसिंह, गुमानसिंह, नारायणसिंह मुंगेरिया, रविन्द्रसिंह बावड़ी सहित छात्र मौजूद रहे ।।

*संयोजक: थार के वीर रघुवीर सिंह तामलोर*