कवि गोयल को मिला श्रेष्ठ रचनाकार समान

कवि गोयल को मिला श्रेष्ठ रचनाकार समान

कवि गोयल को मिला श्रेष्ठ रचनाकार समान

कवि गोयल को मिला श्रेष्ठ रचनाकार समान


बायतु

विधानसभा क्षेत्र के लुनाडा के निवासी राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर में अध्ययनरत लेखक व कवि शिव लाल गोयल शिवा को मधुशाला प्रकाशन भरतपुर की ओर से आयोजित विद्यार्थी लेखन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने पर संस्थापक सी.एस कृष्णा, डॉ. दिनेश धर्मपाल और राजीव दुबे ने श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान प्रदान किया ।गोयल को इससे पूर्व कई साहित्यिक संस्थाओं ने सम्मानित किया है।।