खुशसीरत ने की खुदकुशी

खुशसीरत ने की खुदकुशी

खुशसीरत ने की खुदकुशी
इंटरनेशनल शूटर खुशसीरत कौर अपने मेडल दिखाती हुईं।

पंजाब ,फरीदकोट


खुशसीरत ने की खुदकुशी


फरीदकोट जिले में इंटरनेशनल शूटर 17 वर्षीय  खुशसीरत कौर ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। घटना का पता चला तो पुलिस को जानकारी दी।तलाशी में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन परिजनों के अनुसार, खुशसीरत तनाव में थी, शायद इसलिए उसने यह कदम उठाया।नॉन मेडिकल (विज्ञान संकाय) 12वीं की स्टूडेंट थी।डिप्रेशन की वजह खेल में अच्छा परफॉर्म न कर पाना था।कुछ समय से डिप्रेशन में थी।खुशसीरत के माता-पिता दोनों सरकारी नौकरी करते हैं,एक छोटा भाई है|आर्थिक रूप से उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी। प्रशासन और कोचिंग सेंटर के अधिकारी उनके घर पर पहुंचे।कोरोना की वजह से वह न तो ढंग से प्रैक्टिस कर पाई  थी।डिप्रेशन से निकालने के काफी प्रयास किए|

 खेल को लेकर खुशसीरत काफी गंभीर रहती थी,यही उसके मौत का कारण भी बनी। पेरु में 25 एमएम शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। खुशसीरत ने एक ही साल में 11 गोल्ड मेडल राष्ट्रीय स्तर पर जीतकर इतिहास रचा था।सिर्फ निशानेबाजी ही नहीं, बल्कि तैराकी में भी दक्ष थी।खुशसीरत ने राष्ट्रीय स्तर पर तैराकी में भी गोल्ड मेडल जीता था।