किरणबाला जैन को फार्मेसी में विद्यावाचस्पति की उपाधि 

Kiranbala Jain awarded Vidyavachaspati in Pharmacy

किरणबाला जैन को फार्मेसी में विद्यावाचस्पति की उपाधि 

किरणबाला जैन को फार्मेसी में विद्यावाचस्पति की उपाधि

 

भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के बी एन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज की शोधकर्ता  किरणबाला जैन को डॉक्टर ऑफ़ फिलोसॉफी(पीएच डी ) की उपाधि प्रदान की।किरणबाला जैन पुत्री प्रकाशचंद्र जैन ने यह शोध डिजाइन, ऑप्टिमाइजेशन एंड इवेल्यूएशन ऑफ नेनोपार्टिक्यूलेट बेस्ड कैरियर सिस्टम्स फॉर ऑक्यूलर ड्रग डिलीवरी विषय पर किया। यह कार्य उन्होंने एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मीनाक्षी भड़कतिया के नेतृत्व में किया। इस शोध के दौरान किरणबाला ने कई शोध पत्र राष्ट्रीय पत्रिका में प्रकाशित करवाए।