कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपा*

कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपा*

*कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपा*

*बायतु:-* कोरोना की भयंकर महामारी में अपनी जान दाव पर लगाकर लोगों की सेवा करने के बावजूद 31 मार्च 2022 को कोविड स्वास्थ्य सहायकों को सेवा मुक्त  कर दिया। वापिस नौकरी बहाली की मांग को लेकर पिछले 88 दिनों से लगातार प्रदेश के समस्त  सीएचए कर्मचारी शहीद स्मारक जयपुर में धरने पर बैठे हैं और 41 साथी पिछले चार दिन से भुख हड़ताल पर बैठ गए हैं। लेकिन राजस्थान सरकार कीओर से अभी भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। सोमवार को प्रदेश भर में 200 विधानसभा क्षेत्र के एसडीएम कार्यालय में मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर सरकार को अपनी मांगो से अवगत करवाया गया।
जिसमें संविदा कैडर 2022 में  नर्स ग्रेड 2 में शामिल कर अपनी नौकरी बहाली  प्रमुख मांग हैं। इस दौरान नाथूराम, ठाकुरराम गोदारा, नरपतसिंह व भवरलाल आदि बायतु विधानसभा के कोविड स्वास्थ्य सहायक उपस्थित रहें।