बी एन गर्ल्स कॉलेज की कृष्णा कंवर गहलोत राष्ट्रीय स्केटिंग चैम्पियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी।

Krishna Kanwar Gehlot of BN Girls College will represent Rajasthan in the National Skating Championship.

बी एन गर्ल्स कॉलेज की कृष्णा कंवर गहलोत राष्ट्रीय स्केटिंग चैम्पियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी।

बी एन गर्ल्स कॉलेज की कृष्णा कंवर गहलोत राष्ट्रीय स्केटिंग चैम्पियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी।


उदयपुर, 15 नवम्बर,2022। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की बी एन गर्ल्स यूनिट की छात्रा कृष्णा कंवर गहलोत ने  5-6 नवम्बर को जोधपुर में आयोजित राजस्थान राज्य स्तरीय स्केटिंग चैम्पियनशिप में भाग लिया। कॉलेज अधिष्ठाता डॉ. देवेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि आगामी 11 से 22 दिसम्बर तक बंेगलूरु में आयोजित होनेवाली 60वी राष्ट्रीय स्केटिंग चैम्पियनशिप में कृष्णा कंवर गहलोत एल्पाइन और डाउनहिल स्पर्धा में पूरे राजस्थान से एकमात्र खिलाड़ी के रूप में चयनित होकर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी। कृष्णा कंवर गहलोत के श्रेष्ठ प्रदर्शन व राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने के लिए स्वागत किया गया व उसे शुभकामनाएं दी गईं।
डॉ. देवेन्द्र सिंह सिसोदिया
अधिष्ठाता