उपविजेता क्रिकेट टीम का कुम्हार समाज ने किया स्वागत।
उपविजेता क्रिकेट टीम का कुम्हार समाज ने किया स्वागत।
उपविजेता क्रिकेट टीम का कुम्हार समाज ने किया स्वागत।
श्रीगंगानगर सूरतगढ़
झालावाड़ में सम्पन हुई 65वी राज्यस्तरीय स्कूली छात्रा वर्ग अंडर 17 व 19 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता में श्रीगंगानगर की अंडर 17 क्रिकेट टीम उपविजेता बनकर लौटने पर सोमवार को रेल्वे स्टेशन पर कुम्हार समाज समिति की और से जोरदार स्वागत किया गया। समिति के प्रवक्ता अशोक कुमार बागोरिया के अनुसार अनामिका रोकणा ने सभी खिलाड़ियों का गुलाल का तिलक लगाकर स्वागत किया। समिति के अध्यक्ष नत्थू राम कलवासिया ने टीम की कप्तान निशु वर्मा को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी। पोखर राम सिंगाटिया ,ओम प्रकाश कागवाल,गुरदीप सिंह ,अनिल रोकणा,सूरजभान माहर,पूर्णराम कारगवाल,श्याम लाल होदकासिया ने भी अन्य खिलाड़ियों को फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सभी का स्वागत किया। टीम प्रभारी राम प्रताप वर्मा व हंसराज बिश्रोई ने बताया कि अंडर 17 वर्षीय छात्रा क्रिकेट टीम की कप्तान निशु वर्मा के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पुरे राजस्थान में टॉप स्कोरर रही है। अंडर 19 वर्षीय क्रिकेट टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुये सेमीफइनल तक का सफर तय किया। झालावाड़ से रवाना होकर दोनों टीमें सोमवार को सुबह 8 बजे सूरतगढ़ स्टेशन पर पहुंच थी ।