लक्ष्यराज सिंह मेवाड़:छत्तीस कौम को साथ लेकर समरसता की परंपरा बढ़ाए क्षत्रिय महासभा
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़:छत्तीस कौम को साथ लेकर समरसता की परंपरा बढ़ाए क्षत्रिय महासभा

उदयपुर
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़:छत्तीस कौम को साथ लेकर समरसता की परंपरा बढ़ाए क्षत्रिय महासभा
उदयपुर मेवाड़ क्षत्रिय महासभा, की नई कार्यकारिणी का स्नेह मिलन समारोह होटल शिकारवाड़ी में हुआ।पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, यूपी के प्रतापगढ़ के भदरी रियासत के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने शिरकत की। लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने साढ़े चार सौ साल पहले अपने सेनापति हकीम खां सूर, राणा पूंजा भील, भामाशाह आदि को साथ लेकर कंधे से कंधा मिलाकर हल्दी घाटी में आक्रांताओं से युद्ध किया।आज भी देश-दुनिया में सामाजिक समरसता की जीवंत मिसाल है। इस दौर में क्षत्रिय महासभा से उम्मीद है कि वह मेवाड़ की छत्तीस कौम को साथ लेकर सामाजिक समरसता की परंपरा को बढ़ाती रहेगी।वीर भूमि मेवाड़ के शौर्य का जिक्र करते हुए कहा हर देशवासी से आग्रह किया कि वे महाराणा प्रताप से देशभक्ति की प्रेरणा लेकर हर वक्त हिंदुस्तान की आन-बान-शान के लिए न्यौछावर होने के लिए तत्पर रहें।