लालगढ़ जाटान को अगले बजट मे दो बड़ी सौगात मिलने वाली है विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़

लालगढ़ जाटान को अगले बजट मे दो बड़ी सौगात मिलने वाली है विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़

लालगढ़ जाटान को अगले बजट मे दो बड़ी सौगात मिलने वाली है विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़
लालगढ़ जाटान को अगले बजट मे दो बड़ी सौगात मिलने वाली है विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़

लालगढ़ जाटान को अगले बजट मे दो बड़ी सौगात मिलने वाली है विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़

विधायक का चांदी का मुकुट बनाकर किया स्वागत चेयरमैन के द्वारा

श्रीगंगानगर लालगढ़ जाटान नगर पालिका क्षेत्र में आज क्षेत्रीय विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ ने करोड़ों रुपए की लागत से नालियों व खड़वंजा सड़कों का शिलान्यास किया  नगर पालिका भवन में पट्टा वितरण समारोह में  नगर पालिका के चेयरमैन द्वारा चांदी के  मुकुट पहनाकर  विधायक का स्वागत किया गया । इनके साथ सुखविंदर सिंह लालगढ़िया ,गोपीराम जालंधर, अधिशासी अधिकारी हेमंत कुमार, चेयरमैन श्रीमती कमलेश कुमारी, आनंद मारवाल, जगदीश दौवन, सुरेंद्र कुमार अग्रवाल ,नरेंद्र दौवन, एडवोकेट भगवानाराम यह सब मंचासीन पर विराजमान थे।विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ के द्वारा आज वार्ड नंबर 1 के गुरुद्वारा के पास खडवजा सड़क व नाली का निर्माण का शिलान्यास किया गया इसके उपरांत विधायक द्वारा वार्ड नंबर 27 मे मंदिर के पास सड़क व नालियों का शिलान्यास किया गया करने के पश्चात नगर पालिका भवन मे पट्टा वितरण समारोह में भाग लेते हुए ग्रामीणों को बताया कि आगामी बजट मे  लालगढ़ नगर पालिका को दो बड़ी सौगात मिलने वाली है और अगले में माह में आपके गांव इंग्लिश मीडियम स्कूल का उद्घाटन करने आ रहा हूं इसके अलावा 12 जनवरी को नगर पालिका क्षेत्र में 5 करोड की लागत से सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा। इस के बाद  गांव की कोई भी गली कच्ची नहीं रहेगी और सभी गलियो में नालियां का भी साथ साथ  निर्माण करवाया जाएगा किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा और आपके गांव में पानी की समस्या को देखते हुए 3:50 करोड़ की लागत से एक नए पेयजल योजना का शुरुआत होने होने वाली है जल्दी ही विधायक महोदय ने  ग्रामीणों को बताया कि नगर पालिका क्षेत्र मे  प्रत्येक गली में लाइट की व्यवस्था करवाई जा रही है।  नई नगरपालिका बनने के कारण कुछ समस्याएं है जो समय लग रहा है परंतु उनका समाधान जरूर होगा किसी को कोई चिंता करने की बात नहीं है जो मैंने वादे किए हैं लालगढ़ जाटान के लोगों से हर हालत में पूरा करूंगा यह मेरा आप लोगों से वादा है।विधायक महोदय ने बताया कि लालगढ  में हैंडबॉल अकैडमी और महाविद्यालय का  जल्दी शुरू करवाए जाऐगे  ।नगर पालिका जल्दी ही  हैंडबॉल अकैडमी  और कॉलेज के लिए भूमि चयनित कर मुझे अवगत करावे देवें ताकि प्रक्रिया में देरी ना उसके ।अधिशासी अधिकारी हेमंत कुमार तंवर ने बताया कि नगर पालिका नई गठित होने के कारण बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है ग्रामीण कई बार नाराज हो कर चले जाते हैं इसलिए मैं किसी के साथ व किसी भी वार्ड पार्षदों के साथ कोई भेदभाव नहीं करता जैसे जैसे विकास कार्य की गति बढ़ेगी सभी वार्डों में विकास कार्य होगा।नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती कमलेश कुमारी ने बताया कि नगर पालिका में बजट का अभाव होने के कारण  विकास कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाए थे इसके लिए हमारे कुछ पार्षद गन नाराज हो रहे थे परंतु हम किसी भी पार्षद के साथ किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं करते हे। जैसे-जैसे नगरपालिका में बजट आएगा वैसे वैसे हर   वार्ड के अंदर हर पार्षद के सहयोग से विकास कार्य करवाए जाएंगे ।इस अवसर पर पार्षद इंदिरा देवी ,सुनीता गोदारा, सीमा रानी, मोहन भादू, गुरसेवक, धीरज जाखड़, प्रकाश मलखट ,हनुमान राठौड़, सुखदेव सिंह, सोनू, उप चेयरमैन महेंद्र सिंह  शेखावत व अन्य पार्षदगण , काशीराम खटोड़ ,राजेंद्र ताक ,रामनिवास डूडी, डॉक्टर जयकरण ,ब्लू सुथार, ओमप्रकाश सुथार वह गांव के अन्य गणमाय नागरिक मौजूद थे ।