बाड़मेर से सांवराद रक्तदान शिविर व श्रद्धांजलि सभा में 25 गाड़ियों के काफिले के साथ रवाना हुए*

*बाड़मेर से सांवराद रक्तदान शिविर व श्रद्धांजलि सभा में 25 गाड़ियों के काफिले के साथ रवाना हुए*
*● न्यूज़ रथ मीडिया / रिपोर्टर-- जगदीश दहिया.*
बाड़मेर : रावणा राजपूत समाज बंधु बाड़मेर से सांवराद रक्तदान शिविर व श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह जी चौहान राष्ट्रीय संयोजक रक्तदान शिविर पहाड़ सिंह कुंडल जिला संयोजक रक्तदान शिविर बादल सिंह दहिया राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भाखर सिंह सोनडी के नेतृत्व में 25 गाड़ियों के काफिले के साथ समाज बंधु सांवराद में स्व आनंदपाल सिंह चौहान की पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर व श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने के लिए हजारों संख्या में युवा भाग लेने के लिए रवाना हुए।
इस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष देवीसिंह राठौड़ गेमर सिंह परमार हरि सिंह राठौड़ हमीर सिंह परिहार धर्मेंद्र सिंह मवडी रणछोड़ सिंह भाटी बाबूसिंह चौहान हाथी सिंह परमार रमेश सिंह दोहट मिश्र सिंह चौहान खीम सिंह चौहान दुर्जन सिंह भाटी अनोप सिंह परमार दिलीप सिंह गोगादेव हरीश सिंह परिहार दलपत सिंह सुरा नरपत सिंह परमार गौतम सिंह सवाई सिंह चाडी भगवान सिंह चौहान अनेक समाज बंधु शामिल होने के लिए रवाना हुए।