शहर के वार्ड संख्या पांच में नर्मदा प्रोजेक्ट की पाइपलाइन बिछाते समय तोड़ी लाइन, 150 घरों में नहीं हो रही है पेयजल की आपूर्ति 

शहर के वार्ड संख्या पांच में नर्मदा प्रोजेक्ट की पाइपलाइन बिछाते समय तोड़ी लाइन, 150 घरों में नहीं हो रही है पेयजल की आपूर्ति 

शहर के वार्ड संख्या पांच में नर्मदा प्रोजेक्ट की पाइपलाइन बिछाते समय तोड़ी लाइन, 150 घरों में नहीं हो रही है पेयजल की आपूर्ति 

भीनमाल। 

परेशान होकर भटक रहे हैं लोग, रोजाना टैंकर मंगवाने को मजबूर मोहल्लेवासी ,200 मीटर तक क्षतिग्रस्त है पाइप लाइन

नर्मदा प्रोजेक्ट के तहत भीनमाल शहर एवं रामसीन तक पानी पहुंचाने के लिए इन दिनों पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है जिसके तहत बालसमंद से करड़ा चार रास्ता तक जेसीबी से खुदाई कर बड़ी पाइपलाइन बिछाई जा रही है पाइपलाइन बिछाते समय वार्ड संख्या पांच रेबारियों की ढाणी मे करड़ा रोड पर 200 मीटर तक जलदाय विभाग की पेयजल पाइप लाइन जेसीबी से तोड़ दी गई थी। इसके बाद रेबारियों की ढाणी में करीबन 150 घरों में पेयजल आपूर्ति बंद हो गई है। बता दें कि नर्मदा  का पानी शहर वासियों को कब उपलब्ध होगा यह तो प्रोजेक्ट पूरा होने पर ही मालूम पड़ेगा। फिलहाल तो कार्य के दौरान करीब 200 मीटर पेयजल पाइप लाइन टूटी पड़ी है। और डेढ़ सौ घरों की सप्लाई पिछले 1 माह से बंद है। ऐसे में लोगों को मुंह मांगे दामों में टैंकर डलवा कर पेयजल की व्यवस्था करनी पड़ रही है। जिनसे उनको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। मोहल्ले वासियों का कहना है कि पाइप लाइन टूटने के बाद हमारे घरों में पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है। पेयजल को लेकर रोजाना टैंकर मंगवाने को मजबूर है। नर्मदा प्रोजेक्ट के एक्सियन हरिराम चौधरी का कहना है कि बीच में छुट्टियों के होने की वजह व शादियों की सीजन के करण मजदूर छुट्टियों पर चले गए थे अब वापस आ गए हैं सामान भी आ चुका है। ऐसे में जल्द रेबारियों की ढाणी में जलापूर्ति के लिए जल्द ही पाइपलाइन को जोड़ा जाएगा।