इंग्लिश लिटरेरी सोसायटी में हुई साहित्यिक प्रतियोगिताएं

इंग्लिश लिटरेरी सोसायटी में हुई साहित्यिक प्रतियोगिताएं
इंग्लिश लिटरेरी सोसायटी में हुई साहित्यिक प्रतियोगिताएं

उदयपुर, 14 अक्टूबर, 2022। भूपाल नोबल्स संस्थान की स्थापना शताब्दी वर्ष में आयोजित कार्यक्रमों की शृंखला में भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की कन्या इकाई में इंग्लिश लिटरेरी सोसायटी द्वारा आशुभाषण, वादविवाद जैसी साहित्यिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। महाविद्यालय अधिष्ठाता डाॅ. देवेन्द्र सिंह सिसोदिया ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वर्तमान में वही व्यक्ति सफल है जिसके पास भाषा अभिव्यक्ति का कौशल है। महाविद्यालय छात्रा कल्याण अधिष्ठाता और कार्यक्रम की संयोजक डाॅ. माधवी राठौड़ ने बताया कि  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, इन्वायरमेंट, राइट्स, योग आदि सामयिक विषयों पर प्रतिभागियों ने आशुभाषण दिया व "ऑनलाइन एज्यूकेशन इस गोल्डमाइन ओफ अपोच्र्युनिटी फाॅर द स्टूडेण्ड ओफ प्रजेन्ट जनरेशन" विषय पर वाद विवाद करते हुए अपने अपने तर्क प्रस्तुत किये। उन्होंने बताया कि आशुभाषण में प्रथम सुहानी जैन, द्वितीय कृष्णा कुंवर गहलोत, व तृतीय मानवी कदम व श्रुति जैन रही तथा वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमशः सुहानी जैन, चारु पालीवाल, कोमल नागदा रहीं। इस प्रतियोगिता में डाॅ. अपर्णा शर्मा ने भी अपने विचार रखे व प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की।डाॅ. लोकेश्वरी राठौड़, उर्मिला पुरोहित, डाॅ. पंकज मरमट, डाॅ कीर्ति चूण्डावत उपस्थित थीं। निर्णायक के रूप में ऋत्विका कुमारी देवगढ़, डाॅ. चित्रा शेखावत, डाॅ प्रियंका शक्तावत थीं। कार्यक्रम का संचालन श्रुति सांचिहर ने किया व धन्यवाद चारु पालीवाल ने दिया।
डाॅ देवेन्द्र सिंह सिसोदिया
अधिष्ठाता