स्थानीय विधायक मदन प्रजापत ने प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत मेवानगर गांव का किया दौरा
स्थानीय विधायक मदन प्रजापत ने प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत मेवानगर गांव का किया दौरा
स्थानीय विधायक मदन प्रजापत ने प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत मेवानगर गांव का किया दौरा
बाड़मेर,
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार को बालोतरा पंचायत समिति की मेवानगर ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने आमजन से सक्रिय भागीदारी के साथ अभियान में शामिल होकर अपने लम्बित कार्यो का निस्तारण कराने को कहा।विधायक प्रजापत ने कहा कि शिविरों के दौरान अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहें। उन्होने विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी देने के साथ पात्र लोगों को शिविरों के दौरान ही लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप ग्रामीणों के लम्बित कार्यो को निपटाने के लिए उन्होने प्रशासन गांवों के संग अभियान की शुरूआत की है ताकि लोगों के लम्बित कार्य उनके गांवों में ही निस्तारित हो सकें। उन्होने विभागीय अधिकारियों को सक्रिय रहकर शिविरों का अधिकाधिक लोगों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए।