BJP नेता ने कंगना के बयान को गलत बताया:कटारिया बोले- इसे भीख कहना गलत;बलिदान से आजादी मिली

BJP नेता ने कंगना के बयान को गलत बताया:कटारिया बोले- इसे भीख कहना गलत;बलिदान से आजादी मिली

BJP नेता ने कंगना के बयान को गलत बताया:कटारिया बोले- इसे भीख कहना गलत;बलिदान से आजादी मिली

उदयपुर

BJP नेता ने कंगना के बयान को गलत बताया:कटारिया बोले- इसे भीख कहना गलत;बलिदान से आजादी मिली

आजादी भीख में मिलने के बयान से BJP के नेता राजस्थान से गुलाबचंद कटारिया ने असहमति जताई है।कटारिया ने कहा है कि लाखों बलिदान के बाद आजादी मिली है।किसी भी सूरत में उसे भीख की आजादी नहीं कहा जा सकता।कंगना बयान को लेकर दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघुवीर मीणा ने BJP से सवाल किया था। कटारिया ने इस पर जवाब देते हुए कंगना के बयान को खारिज कर दिया। कटारिया ने कहा -आजादी 2014 के बाद मिली तो ऐसा बिल्कुल नहीं है।अपने-अपने तरीके से आजादी के लिए लाखों लोगों ने कोशिश की, सबका मकसद आजादी पाना ही था। कांग्रेस नेता रघुवीर मीणा ने कंगना के बयान को मूर्खतापूर्ण बताते हुए कहा था कि यह शहीदों का अपमान है। कंगना पर देशद्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराएं। राजस्थान के 7 शहरों में कंगना के खिलाफ पुलिस शिकायत भी दर्ज की गई है। उदयपुर के सुखेर थाना, जोधपुर के शास्त्री नगर, चूरू कोतवाली, भीलवाड़ा, पाली कोतवाली थाने और नागौर जिले के मकराना थाने में भी शिकायतें दर्ज करवाई गई हैं, जबकि जयपुर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है|