प्रशासन गांवों के संग-विधायक खान ने बसरा में कहा, ग्रामीण ले फायदा

प्रशासन गांवों के संग-विधायक खान ने बसरा में कहा, ग्रामीण ले फायदा

प्रशासन गांवों के संग-विधायक खान ने बसरा में कहा, ग्रामीण ले फायदा

प्रशासन गांवों के संग-विधायक खान ने बसरा में कहा, ग्रामीण ले फायदा

द वाॅइस आॅफ राजस्थान/बाड़मेर, 16 नवम्बर।

मंगलवार को रामसर पंचायत समिति की बसरा ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान शिव विधायक अमीन खां ने शिरकत कर शिविर के दौरान निष्पादित कार्यो का निरीक्षण किया तथा विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर शिव विधायक अमीन खां ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप ग्रामीणों के लम्बित कार्यो को निपटाने के लिए उन्होने प्रशासन गांवों के संग अभियान की शुरूआत करवाई ताकि लोगों के लम्बित कार्य उनके गांवों में ही निस्तारित हो सकें। उन्होने विभागीय अधिकारियों को सक्रिय रहकर शिविरों का लाभ अधिकाधिक लोगों को दिलाने के निर्देश दिए। उन्होने विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग की योजनाओं की अधिकाधिक लोगों को जानकारी देकर पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। शिविर के दौरान उन्होने आबादी भूमि के पट्टो समेत विभिन्न स्वीकृतियों का लाभार्थियों को वितरण किया।