विधायक जगसी राम जी कोली ने सिरोड़ी मे *म्हारे गांव टीबी ना पसारे पांव* के पोस्टर का विमोचन किया

भारत सरकार के टी.बी
. मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय सिरोही के संयुक्त तत्वाधान में रेवदर ब्लॉक के सिरोड़ी ग्राम पंचायत में *म्हारे गांव टी.बी. न पसारे पांव* योजना के अंतर्गत मंचासीन अतिथि रेवदर विधायक श्री जगसी राम कोली, अध्यक्ष सिरोड़ी सरपंच श्री शैतान सिंह , योगाचार्य श्री भीख सिंह भाटी, केंद्रीय ब्यूरो परियोजना के प्रभारी अधिकारी श्री फूलचंद माली, सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी बाबू खा शेख,एसटीएलएस.श्री गौतम वैष्णव, एसटीएस श्री रघुवीर सिंह,सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाध्यापक,ग्राम समिति सदस्यगण, समाजसेवी, एएनएम रिंकू ,आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,समस्त ग्राम वासियों ने भाग लिया! जिसमें की रेवदर विधायक श्री जगसी राम कोली एवं सरपंच श्री शैतान सिंह ने उक्त "म्हारे गांव टी.बी. पसारे पाव" *टी.बी मुक्त ग्राम पंचायत* पोस्टर का विमोचन किया ! ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर *निक्षय ग्राम सभा* का आयोजन किया गया, जिसमें एस.टी.एल.एस.गौतम वैष्णव ने टी.बी. रोग के बचाव,उपचार एवं लक्षण बताएं एवं
इसकी निशुल्क जांच एवं निशुल्क इलाज के बारे में समझाया! एसटीएस रघुवीर सिंह निक्षय पोषण योजना के बारे में बताया! सरपंच श्री शैतान सिंह ने प्रत्येक वार्ड में जो भी आशंकित मरीज की समय पर जांच करवाने के लिए गांव के सभी नागरिकों को जिम्मेदारी निभा कर एक जागरूक नागरिक बनने एवं इसके प्रति लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए! केंद्रीय ब्यूरो परियोजना के अधिकारी श्री फूलचंद माली ने ग्राम वासियों को टी.बी. रोग के बारे में लापरवाही न बरतने और समय पर जांच करवाने, इलाज लेने के बारे में बताया! सिरोड़ी के ग्राम वासियों ने टीबी रोग के बारे में सचेत रहकर सिरोड़ी ग्राम पंचायत को टी.बी. मुक्त बनाने के लिए हर संभव सहयोग का संकल्प किया!