मदार - मारवाड़ जंक्शन के बीच ब्रिज पर इंजीनियरिंग काम के कारण ट्रेन का बदला रूट
मदार -मारवाड़ जंक्शन के बीच ब्रिज पर इंजीनियरिंग काम के कारण ट्रेन का बदला रूट

काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस का बदला रूट:मदार-मारवाड़ जंक्शन के बीच ब्रिज पर इंजीनियरिंग के काम के कारण ट्रेन का रूट बदला
जैसलमेर - रेलेवे ने इंजीनियरिंग के काम के चलते काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन का रूट बदला है। अब तीन दिन काठोगाम ट्रेन फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जंक्शन-लूणी-जोधपुर की जगह पर वाया फुलेरा-मेड़ता रोड़-जोधपुर होकर चलेगी।
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि अजमेर मंडल के मदार-मारवाड़ जंक्शन रेल खण्ड के बीच स्थित ब्रिज संख्या 550, 553 व 535 पर इंजीनियरिंग का काम किया जा रहा है। इसी वजह से ट्रेन का रूट बदला गया है। ये 15 दिसंबर से बदलेगा जो 29 दिसंबर तक जारी रहेगा।
दिसंबर महीने में 3 दिन बदलेगा रूट
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि मदार-मारवाड़ जंक्शन के बीच ब्रिज पर कुछ काम होना है। इस दौरान रेल ट्रेफिक प्रभावित रहेगा।
गीतिका पांडेय ने बताया कि इंजीनियरिंग के काम के चलते गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस रेल सेवा जो 15, 22 व 29 दिसम्बर को काठगोदाम से रवाना होगी वो अपने निर्धारित मार्ग वाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जंक्शन -लूणी-जोधपुर के स्थान पर दूसरे मार्ग वाया फुलेरा-मेड़ता रोड़-जोधपुर होकर चलेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान गाड़ी संख्या 14802 इंदौर-जोधपुर रेल सेवा जो 16, 23 व 30 दिसम्बर को इंदौर से रवाना होगी वो रेल सेवा अजमेर-चंडावल स्टेशनों के बीच 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।