महाबार में हुआ स्व: भाखर सिंह महाबार क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, महाबार रही विजेता
महाबार में हुआ स्व: भाखर सिंह महाबार क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, महाबार रही विजेता
महाबार (बाड़मेर)
महाबार में हुआ स्व: भाखर सिंह महाबार क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, महाबार रही विजेता
सोमवार को समाजसेवी स्व: भाखर सिंह की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 2 का समापन समारोह सम्पन हुआ।आयोजन कमेटी के वीर सिंह (राज पुलिस) ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाड़मेर रावत त्रिभुवन सिंह जी गढ़ बाड़मेर, अध्यक्ष बाड़मेर प्रधान प्रतिनिधि गिरधर सिंह जसाई व विशिष्ट अतिथि जोगेंद्र सिंह चौहान रहे।अति विशिष्ट अतिथि के रूप मे गणपत सिंह राजपुरोहित फोगेरा,तन सिंह जी सरपंच सणाऊ दलपत सिंह सरपंच उण्डखा पृथ्वी सिंह पूर्व सरपंच गेंहू तेज दान देथा मौजूद रहे।कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए त्रिभुवन सिंह ने खेलो इंडिया के तहत युवा खेल से ज्यादा जुड़े तथा समारोह का आगाज स्व. भाखरसिंह के चित्र पर पुष्पांजलि से किया गया।इस क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता महाबार टीम को 21000 हजार नकद व ट्रॉफी एवम् उपविजेता टीम सियाणी को 11000 हजार नकद एवम् ट्रॉफी देकर समानित किया गया ।समापन समारोह में भोजन की व्यवस्था समाजसेवी लूण सिंह जी झाला की तरफ से थी और पूरे आयोजन में गांव के कई भामाशाहो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। पूरा आयोजन चम्पत सिंह भवरिया के देखरेख में सम्पन हुआ ।इस कार्यक्रम में महाबार के समस्त बुजुर्ग व युवा मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में स्व. भाखरसिंह के पिता सांवल सिंह धांधल ने पधारे हुए मेहमानों का साधुवाद व्यक्त किया। मंचासीन अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया गया प्रतियोगिता में बाड़मेर-जैसलमेर की 50 टीमों ने भाग लिया और सियाणी उपविजेता रही।कार्य्रकम में मच संचालन तेज सिंह राव ने किया। पधारे हुए मेहमानों का महाबार सरपंच प्रतिनिधि फोटा खान ने आभार जताया । मंचासीन अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया गया ।