मालगांव में संघवी परिवार ने 9 साल की दिक्षार्थी देवांशी का किया बहुमान।

गाँव में निकाला वरघोडा व लाखों का किया वर्षी दान, स्वेटर, सादर, कपड़े, ब्लेकेंट व चांदी के सिक्के किए दान।

अनादरा:- 
मालगांव में संघवी परिवार ने 9 साल की दिक्षार्थी देवांशी का किया बहुमान।

गाँव में निकाला वरघोडा व लाखों का किया वर्षी दान, स्वेटर, सादर, कपड़े, ब्लेकेंट व चांदी के सिक्के किए दान। 

सिरोही जिले के रेवदर के समीपवर्ती मालगांव में संघवी परिवार की लाडली 9 साल की  दिक्षार्थी देवांशी का बहुमान कर गाँव में निकाला वरघोडा। 
वरघोडा गाँव के मुख्य मार्गों व मुख्य चौराहों से होते हुए निकला, वरघोड़े का लोगों ने जगह जगह स्वागत किया, वरघोड़े में जयघोष व डीजे की धुन पर युवक - युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वरघोड़े में दिक्षार्थी देवांशी के हाथों से लाखों का वर्षी दान, साल स्वेटर, कपड़े, बलेंकेंट व धन की वर्षा की गई। 
दिक्षार्थी देवांशी भेरूतारक तीर्थ के संस्थापक की सुपोत्री है। 9 साल की छोटी सी उम्र में देवांशी दीक्षा ले रही हैं। संघवी परिवार सालों से धर्म, दान व पुण्य के काम में हमेशा तत्पर रहता है, रमेश भाई रावल ने बताया कि संघवी परिवार सालों से दान- पुण्य व प्रेम- भक्ति के प्रति अटुट रहा है,घर में सभी को भक्ति व प्रेम को देखकर देवांशी ने दीक्षा लेने की ठानी। 
इस कार्यक्रम में पावापुरी तीर्थ के संस्थापक किशोर भाई संघवी, मोहन भाई संघवी, प्रकाश भाई संघवी, ललित भाई संघवी, रोशन भाई संघवी, चेतन भाई संघवी व समस्त समाज सेवी उपस्थित रहे। 
वरघोडे में शांति व्यवस्था व सुरक्षा बनाए रखने के लिए अनादरा थाना हेड कांस्टेबल घेवरचन्द जाब्ते के साथ मौजूद रहे।