हथकड़ी शराब पर मंडार पुलिस की सटीक कार्यवाही की
हथकड़ी शराब पर मंडार पुलिस की सटीक कार्यवाही की

सिरोही
हथकड़ी शराब पर मंडार पुलिस की सटीक कार्यवाही की ।
लगभग 500 लीटर वॉश व हथकड़ी शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण भी किए नष्ट,मौके पर मौजूद एक आरोपी लल्लू गरासिया को किया गिरफ्तार,मेथीपुर के जंगलों में मंडार थानाधिकारी अशोकसिंह चारण की टीम द्वारा कार्यवाही को दिया सफल अंजाम ।