अमर शहीद कुलदीप सिंह राव की अमर यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, शहीद की वीरांगना ने दी मुखाग्नि
अमर शहीद कुलदीप सिंह राव की अमर यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, शहीद की वीरांगना ने दी मुखाग्नि

अमर शहीद कुलदीप सिंह राव की अमर यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, शहीद की वीरांगना ने दी मुखाग्नि
शहीद कुलदीप सिंह को पत्नी ने दी मुखाग्नि:सास से लिपट बिलख-बिलख कर रोईं, श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब
झुंझुनूं
दिल्ली से शहीद कुलदीप सिंह की पत्नी, बहन और जीजा साथ थे। जब वे झुंझुनूं हवाई पट्टी पर उतरे तो पत्नी सीने से शहीद पति की तस्वीर लगाए थी। एक टक वे उन्हें देखती रही।
तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में झुंझुनूं के स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह का अंतिम संस्कार आज पैतृक गांव घरड़ाना में हुआ। यहां पहले उनके पार्थिव शरीर को घर लाया गया। बेटे के शव के सामने रखी तस्वीर को देखकर उनकी मां ने प्यार किया और सैल्यूट भी किया। वहीं पत्नी यश्विनी ने पूरे समय कुलदीप की तस्वीर अपने सीने से लगाकर रखी। कुलदीप सिंह का पार्थिव शरीर गांव के चौक में लाया गया। यहां उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद पत्नी ने उन्हें मुखाग्नि दी। दिल्ली से पत्नी उनके पार्थिव शरीर के साथ थी। अंतिम संस्कार तक वे चुप-चुप सी रही। पति की तस्वीर को सीने से लगाए रखी। लेकिन जैसे ही मुखाग्नि दी वे बिलख-बिलख कर रोने लगी।
शहीद कुलदीप सिंह के पार्थिव शरीर को उनकी पत्नी ने मुखाग्नि दी।
अपने शहीद बेटे के अंतिम दर्शन के लिए क्षेत्र का जनसैलाब उमड़ पड़ा। झुंझुनूं से पार्थिव शरीर के साथ कई किलोमीटर लंबा काफिला उनके गांव पहुंचा। गांव में अंतिम दर्शन के लिए लोग छत पर खड़े होकर जय हिंद के नारे लगा रहे हैं। इससे पहले उनका पार्थिव शरीर झुंझुनूं हवाई पट्टी पर लाया गया था। उनके साथ उनकी बहन-जीजा और पत्नी भी है। हवाई पट्टी पर पत्नी शहीद कुलदीप की तस्वीर सीने से लगाए थी, जबकि बहन ने हाथ में तिरंगा थामे रखा।
गांव पहुंचते ही कुलदीप की पत्नी यश्विनी ने अपनी सास से लिपट गई।
रास्ते में भी श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। इसके साथ ही गांव के युवाओं ने तिरंगा रैली भी निकाली। वहीं हवाई पट्टी से जब पार्थिव शव रवाना हुआ तो उनके साथ वाहनों का लंबा काफिला था। जय हिंद के नारे लगा रहे थे। रास्ते में लोगों ने फूल बरसाए और श्रद्धांलजि दी।