होटल के सभागार में बैठक आयोजित
होटल के सभागार में बैठक आयोजित
सिरोही
संयुक्त शिक्षा निदेशक अजय बाजपेई ने राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ उदय सिंह डिगार व संगठन के पदाधिकारियों के साथ एक निजी होटल के सभागार में बैठक आयोजित की।
इस अवसर पर समग्र शिक्षक संघ की ओर से संयुक्त शिक्षा निदेशक का पुष्प माला पहनाकर अभिनंदन किया गया, प्रदेशध्यक्ष डिंगार ने जिले के शिक्षकों एवं कार्मिक से संबंधित विविध ज्ञापन सौंपकर समाधान की मांग की,वार्ता में बताया शिक्षकों एवं अधिकारियों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण के लिए प्रति 3 माह में एक बार आवश्यक रूप से वार्ता करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को पाबंद करने की मांगकी,जिले के सेटअप परिवर्तन एवं परिलाभ समेत विभिन्न प्रकरणों से संयुक्त निदेशक को अवगत कराया,इस अवसर पर संयुक्त निदेशक ने उपस्थित शिक्षकों एवं कार्मिकों को सिरोही जिले की रैंकिंग बढ़ाने के लिए उचित प्रयास करने के निर्देश दिए,उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं को सुना और उचितसमाधान का ठोस आश्वासन भी दिया,इस अवसर पर सम्रग शिक्षक संघ से जुड़े मांगीलाल परमार,सुनील कुमार,सकाराम डांगी,मोहनलाल मेघवाल,किशोर रावल,मोहनलाल कलबी,गौरी शंकर पुरोहित,गोविंद सिंह चौहान,भरत माली,चंद्रप्रकाश सिंह,लक्ष्मण रावल,ओम प्रकाश,सुनीता दुबे,भूरी सिंह,विनोद मीणा,सुरेंद्र सिंह खाखरवाड़ा,मदन गवारिया,रेखा रावल,कालूराम मेघवाल,मुकेश पुरोहित,मोहनलाल मेघवाल, शंकरलाल कलबी,मूल सिंह देवड़ा,राम सिंह समेत दर्जनों पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।