*विवेकानंद संदेश यात्रा को लेकर हुई बैठक* 

Meeting held regarding Vivekananda Sandesh Yatra

*विवेकानंद संदेश यात्रा को लेकर हुई बैठक* 

*विवेकानंद संदेश यात्रा को लेकर हुई बैठक* 
 6 दिसंबर को उदयपुर आने वाली स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा को लेकर के एक बैठक का आयोजन डॉ पुखराज सकलेचा के निवास पर किया गया
बैठक में यात्रा के संयोजक संजीव भारद्वाज ने बताया कि स्वामी विवेकानंद की संदेश यात्रा 19 नवंबर को खेतड़ी से प्रारंभ होगी जिसका शुभारंभ महामहिम उपराष्ट्रपति महोदय के द्वारा किया जाएगा 
यह यात्रा स्वामी विवेकानंद जी के विचारों एवं संदेशों को जन जन तक पहुंचाने के लिए राजस्थान के प्रत्येक जिला केंद्र तक जाएगी।
यात्रा 6 दिसंबर को उदयपुर  जिले की सीमा में प्रवेश करेगी यात्रा का  विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी विभाग उदयपुर, आलोक संस्थान, जवाहर जैन, महावीर विद्यालय ,द्वारा गवरी चौक  में दिव्य भव्य स्वागत किया जाएगा ।यह यात्रा 6 तारीख को 
 दोपहर 4:00 बजे निम्बार्क संस्थान से प्रारंभ होकर शहर के बापु बाजार, देहली गेट  से होती हुई आर एन टी मेडिकल कॉलेज  के मुख्य द्वार पर सभा के रूप मे समापन होगा।
 इस यात्रा में स्वामी विवेकानंद प्रतिमा सुसज्जित एक रथ एवं अन्य झांकियां एवं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 बालक बालिका स्वामी विवेकानंद के स्वरूप में रहेंगे एवं 75 महिलाएं एवं 75 युवा मोटरसाइकिल की रैली के रूप में रहेंगे इस यात्रा का शहर के मुख्य बाजार में दिव्य भव्य तरीके से स्वागत किया जाएगा ।
यात्रा को लेकर के सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी बांटी गई।
बैठक में संजीव जी भटनागर संयोजक,डॉ पुखराज सखलेचा विभाग संचालक , दिनेश जी शर्मा सह संयोजक डॉ लखदार जी, , हिमांशु राय नागोरी जी, प्रशांत जी,विनोद जी जय राज जी, डॉ कमल सिंह जी, भुपेंद्र जी, डॉ दिग्विजय,रोशन जी, अरविंद जी,राजवीर जी,ओम प्रकाश जी,रमेश सहित आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।