जश्ने-शादी पर पोधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण बढ़ावा का दिया संदेश -ह्यूमिनिटी रक्त सोसाइटी की पहल
जश्ने-शादी पर पोधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण बढ़ावा का दिया संदेश-ह्यूमिनिटी रक्त सोसाइटी की पहल

जश्ने-शादी पर पोधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण बढ़ावा का दिया संदेश
-ह्यूमिनिटी रक्त सोसाइटी की पहल
बाड़मेर। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए दूल्हा रेहमान खां मंगलिया लाखेटली ने निकाह के बाद पौधारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण को बढ़ावा देने आह्वान किया व ह्यूमिनिटी रक्त सोसाइटी के मेंबरान द्वारा मंगलिया परिवार को शादी की मुबारकबाद पेश की गई, फकीर खान मोहम्मद रोहिली,फकीर यार मोहम्मद, जमशेर फकीर ने प्राकृतिक ऑक्सीजन के लिए सामाजिक कार्यक्रम जैसे शादी विवाह में पौधारोपण कर उनका संरक्षण करना एक बहुत सराहनीय पहल है इससे अपने आसपास का पर्यावरण शुद्ध होगा तथा पेड़ पौधों में बढ़ोतरी होगी हमे पौधो लगाने के साथ साथ पौधो को पेड़ बनने तक संपूर्ण देखभाल करनी आवश्यक है ताकि विशाल रूप ले सके तथा इसका फायदा हम और हमारे आने वाली पीढ़ियां उठा सकें इस अवसर पर अब्दुला फकीर, पूर्व सरपंच लखना खां, ह्यूमिनिटी रक्त सोसाइटी सयोजक भुट्टा खां जुनेजा, पेश इमाम मलुक खां, जुशब खड़ेर, बाबू खिलजी, सलीम रेडाणा, सिद्धिक जायडू, अरबाब, मोहन कई मौजूद रहे।