मेवाड़ राज परिवार द्वारा एकलिंगजी में मेवाड़ की खुशहाली के लिए प्रार्थना

Mewar royal family prays for the prosperity of Mewar at Eklingji

मेवाड़ राज परिवार द्वारा एकलिंगजी में मेवाड़ की खुशहाली के लिए प्रार्थना

मेवाड़ राज परिवार द्वारा एकलिंगजी में मेवाड़ की खुशहाली के लिए प्रार्थना

 
नववर्ष एवं नवरात्रि के शुभ अवसर पर आज मेवाड़ राज परिवार द्वारा मेवाड़ नाथ भगवान एकलिंग नाथ के मंदिर में पूजा अर्चना कर मेवाड़ की खुशहाली के लिए  पूजा अर्चना की गई, उसके उपरांत गांव वासियों ने मेवाड़ राज परिवार का भव्य स्वागत किया एवं मेवाड़ राज परिवार ने भी उनसे चर्चा की,इस  अवसर पर महाराज कुमार

विश्वराज सिंह मेवाड़ ,महाराज कवरानी सा महिमा कुमारी मेवाड़, भंवर सा देवजादित्य सिंह मेवाड़, सहित उनकी सेवा में रहे केसर सिंह कुटवा, प्रताप सिंह तलावदा, सुरेंद्र सिंह झाला, कुलदीप सिंह ताल ,कमलेंद्र सिंह पंवार, राकेश पारीक ,राजेंद्र सिंह पंवार,वीरेंद्र सिंह चौहान, निर्मल सिंह चौहान, गौरव उलालकर, दिलीप गर्ग आदि प्रमुख उपस्थित थे
यह जानकारी बजरंग सेना प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार ने दी