साइकिल पर आए मिलिंद सोमन मुंबई से उदयपुर:मिलिंद सोमन बोले- अब हम मशीनों पर निर्भर इसलिए एक्सरसाइज जरूरी,1000 किमी की ग्रीन राइड करेंगे

साइकिल पर आए मिलिंद सोमन मुंबई से उदयपुर:मिलिंद सोमन बोले- अब हम मशीनों पर निर्भर इसलिए एक्सरसाइज जरूरी,1000 किमी की ग्रीन राइड करेंगे

साइकिल पर आए मिलिंद सोमन मुंबई से उदयपुर:मिलिंद सोमन बोले- अब हम मशीनों पर निर्भर इसलिए एक्सरसाइज जरूरी,1000 किमी की ग्रीन राइड करेंगे
साइकिल पर आए मिलिंद सोमन मुंबई से उदयपुर

उदयपुर

साइकिल पर आए मिलिंद सोमन मुंबई से उदयपुर:मिलिंद सोमन बोले- अब हम मशीनों पर निर्भर इसलिए एक्सरसाइज जरूरी,1000 किमी की ग्रीन राइड करेंगे


 मिलिंद सोमन एक्टर और फिटनेस इन्फ्लूएंसर उदयपुर पहुंचे।मुंबई से उदयपुर का सफर मिलिंद ने साइकिल से तय किया।  मिलिंद उदयपुर आने पर बैंक ऑफ बड़ौदा के पर्यावरण जागरुकता को लेकर इवेंट में शामिल हुए। मिलिंद 1000 किलोमीटर से ज्यादा ग्रीन राइड कर रहे हैं। एक पहल स्वच्छ हवा की ओर अभियान के तहत मुंबई से दिल्ली तक का सफर साइकिल से तय कर रहे हैं।प्रदूषण कम करने को लेकर  मिलिंद ने कहा कि इसे रोकने के लिए हम जो भी छोटी से छोटी चीज कर सकते हैं वो करें।एक्सरसाइज की लाइफ में जरूरत बताते हुए मिलिंद ने कहा कि जीवन में अच्छी आदत, बुरी आदत के पीछे नहीं जाना चाहिए।


जीवन में सबसे जरूरी मिलिंद ने बताया कि उनके मन की शांति है।  किसी ने मुझे पूछा कि जब मैं 15 साल का था तो आपके लिए सबसे जरूरी चीज क्या है।मैंने कहा मुझे मन की शांति चाहिए।