अवैध खनन पर माइनिंग व पुलिस की कार्रवाई

अवैध खनन पर माइनिंग व पुलिस की कार्रवाई

अवैध खनन पर माइनिंग व पुलिस की कार्रवाई

अवैध खनन पर माइनिंग व पुलिस की कार्रवाई

टीम ने बजरी से भरे 5 डंपर किए सीज, लूणी से बजरी निकाल कर ला रहे थे

बाड़मेर, 
बाड़मेर पुलिस और माइनिंग विभााग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पचपदरा नाके पर अवैध खनन परिवहन करते 5 डंपर को सीज किया है। सभी डंपर को पचपदरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। यह डंपर लूणी नदी में से अवैध खनन करके बजरी भर कर लाए थे।खनन अधिकारी भगवान सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि बालोतरा क्षेत्र के कनाना गांव में लूणी नदी से अवैध खनन कर रहे हैं और भर कर पचपदरा रिफाइनरी की तरफ जा रहे है। इस पर पचपदरा नाके पर नेता आरएसी व होमगार्ड के जवानों ने रुकवाया। बजरी को लेकर बिल्टी, रवन्ना सहित कागजात नहीं पाए जाने पर डंपरों को सीज किया गया। 5 डंपर को सीज किया गया। पांचों डंपर पचपदरा रिफाइनरी में खाली होने जा रहे थे। इन डंपरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा। सभी डंपर पचपदरा थाने में खड़े कर दिए गए हैं।

बाड़मेर में एक भी लीज नहीं

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद खातेदारी में चल रही लीज को बंद कर दिया गया है। जिले में अभी तक एक भी लीज शुरू नहीं है। पड़ोसी जिले जालोर में दो लीज शुरू है। बड़ी संख्या में बजरी भरकर डंपर वहीं से जाते ,। लेकिन कई अवैध खनन करने वाले लूणी नदी में रात्रि में खनन करके सुबह के समय चलते हैं।

जिले में 8 नाके लगा रखे

खनन विभाग ने अवैध खनन को रोकने के लिए जिले भर में अलग-अलग 8 नाके लगा रखे हैं। नांकों पर एक RAC कंपनी और होमगार्ड के जवान अवैध खनन को रोकते हैं। खनन विभाग समय-समय पर पुलिस की मदद लेती है।