मानसून की एंट्री,धुल भरी आंधी के साथ तेज बारिश।* *दोपहर के बाद बदला मौसम, तेज हवाओं ने लोगों को किया परेशान।*

*मानसून की एंट्री,धुल भरी आंधी के साथ तेज बारिश।*
*दोपहर के बाद बदला मौसम, तेज हवाओं ने लोगों को किया परेशान।*
*बायतु:-* दोपहर बाद में मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया। इस भीषण गर्मी के बीच बारिश ने लोगों को गर्मी से तो राहत दी हैं। लेकिन इस
बरसात ने लगातार बरस-बरस कर पानी के संकट को दूर कर गई।इस बारिश ने लोगों के चेहरों पे ख़ुशी छा गई।इस भीषण गर्मी के समय में पानी का बहुत ही ज्यादा संकट था। इस तेज फुहारों के साथ हुई इस बारिश के दौरान कुछ देर तेज हवाओं ने अचानक से तुफान जैसा रूप सा हो गया सा। लेकिन कुछ देर बाद ही हवा की रफ्तार कम हो गई। पिछले कई दिनों से 40 से 45 डिग्री के बीच चल रहा तापमान अब अचानक लुढ़कने से आम आदमी ने राहत की सांस ली है।
दरअसल, सोमवार दोपहर तक तेज धूप थी लेकिन ढाई बजे बाद बादलों ने मंडराना शुरू कर दिया। इसके बाद भी ये उम्मीद नहीं थी कि बारिश होगी। चार-पांच बजे बारिश शुरू हुई जो काफी तेज थी।एक-दो घंटे से ज्यादा बारिश का सिलसिला जारी रहा।हालांकि कहीं से किसी अनहोनी घटना की सूचना अब तक नहीं मिली है। उम्मीद से ज्यादा हुई इस बारिश ने किसानों के चेहरे पर रौनक ला दी है। इन दिनों किसानों को अतिरिक्त पानी की जरूरत है।