मदर टेरेसा पब्लिकसी सी.सै . विद्यालय बालोतरा कोविड टीकाकरण अभियान

मदर टेरेसा पब्लिकसी सी.सै . विद्यालय बालोतरा कोविड टीकाकरण अभियान

मदर टेरेसा पब्लिकसी सी.सै . विद्यालय बालोतरा कोविड टीकाकरण अभियान

मदर टेरेसा पब्लिकसी सी.सै . विद्यालय बालोतरा कोविड टीकाकरण अभियान  

 बालोतरा ।

स्थानीय मदर टेरेसा पब्लिक सी . सै . विद्यालय में 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए राष्ट्रव्यापी कोविड टीका करण महा अभियान के अंतर्गत बच्चों को वैक्सीन लगायी गई । विद्यालय के एमडी कमलेश बोहरा ने बताया कि बालोतरा की प्रथम निजी शिक्षण संस्थान है जिसमें डॉ . महेश खत्री के नेतृत्व में टीका करण शुरू किया गया । विद्यालय की प्रधानाचार्या वीणा बोहरा ने पूरे कार्यक्रम को बहुत ही जोश के साथ संचालित किया । प्राइमरी प्रभारी मोनिका बोहरा ने जो छात्र छात्राएं टीका लगवाने से घबरा रहे थे उन्हें हौसला अफजाई कर टीका करण के लिए प्रेरित किया कुल मिलाकर विद्यालय में यह टीका करण अभियान बड़े ही उत्सव के रूप में विद्यालय के अध्यापक गण एवं नाहटा हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ के सहयोग से संपूर्ण किया गया । और सभी बच्चों को अपने आस पड़ोस में रहने वाले बड़े व हम उम्र लोगों को शीघ्र टीका लगवाने हमेशा मास्क लगवाने तथा सेशल डिस्टेसिंग का पालन के लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया ।