मां ने दो बच्चों के साथ की आत्महत्या, मचा कोहराम..??
मां ने दो बच्चों के साथ की आत्महत्या, मचा कोहराम..??

बाड़मेर
मां ने दो बच्चों के साथ की आत्महत्या, मचा कोहराम..??
सीमावर्ती बाड़मेर जिले में सामूहिक आत्महत्याओं की घटनाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र के बाटाडू में एक विवाहिता ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ विषाक्त खाकर आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार देर शाम की है. महिला के परिजन गांव में किसी सामाजिक कार्यक्रम में गए हुए थे. पीछे चंपादेवी पत्नी लीच्चाराम नामक महिला ने विषाक्त खाकर अपने 5 वर्षीय मासूम बेटे कैलाश व तीन वर्षीय मासूम बेटी पुष्पा को विषाक्त खिला दिया. जिसके बाद महिला चंपा देवी की मौके पर ही मौत हो गई एवं दोनों मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें बाड़मेर जिला अस्पताल लाया गया जहां पर मासूम कैलाश की जिला अस्पताल में मौत हो गई एवं बेटी पुष्पा को जोधपुर रैफर किया जहां पर उसकी भी मौत हो गई.
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की:
वहीं पूरी घटना को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की है. पुलिस का कहना है कि अभी तक कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. बलूनाडा निवासी चंपा देवी का विवाह 8 वर्ष पूर्व लिच्चाराम के साथ हुआ था.