टेबल टेनिस खिलाड़ियों के लिए गुरुकुल बनता जा रहा माउंट आबु का ''उमट टेबल टेनिस अकेडमी''।

 टेबल टेनिस खिलाड़ियों के लिए गुरुकुल बनता जा रहा माउंट आबु का ''उमट टेबल टेनिस अकेडमी''।

 टेबल टेनिस खिलाड़ियों के लिए गुरुकुल बनता जा रहा माउंट आबु का ''उमट टेबल टेनिस अकेडमी''।
 टेबल टेनिस खिलाड़ियों के लिए गुरुकुल बनता जा रहा माउंट आबु का ''उमट टेबल टेनिस अकेडमी''।

सिरोही
 टेबल टेनिस खिलाड़ियों के लिए गुरुकुल बनता जा रहा माउंट आबु का ''उमट टेबल टेनिस अकेडमी''।

द्रोणाचार्य की भूमिका में नजर आ रहे अकेडमी संचालक महेंद्र सिंह उमट,बीते दिनों सिरोही जिले के 4 छात्रों का नेशनल चयन हुआ है,वे भी इसी गुरुकुल से प्रशिक्षण प्राप्त है,इनमें मोलिशा थानवी का चयन दो बार और बाकी तीन का पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है,चयनित खिलाड़ियों ने अपने चयन सारा श्रेय अपने गुरु और एकेडमी संचालक महेंद्र सिंह उमट को दिया, गौरतलब है कि महेंद्र सिंह उमठ अपने समय के बेजोड़ व बेहतरीन कोच और टेबल टेनिस खिलाड़ी रह चुके हैं और फिलहाल उनका ध्यान भारत देश के लिए सर्वश्रेष्ठ टेबल टेनिस खिलाड़ियों की खेप तैयार करने पर है,इस अकेडमी ने राज्य स्तर पर दर्जनों खिलाड़ी तैयार किये है, महेंद्र सिंह उमट का सपना है भारत देश में खेल को बढ़ावा मिले,और आगे जाकर ये खिलाड़ी देश के लिए सम्मान और खूब सारे मेडल जीतें।