अभियोजन अधिकारी त्रिलोक सवनेर की धर्म पत्नी श्रीमती सुविधा राठौर को पी एच डी की उपाधि

Mrs. Suvidha Rathore, the wife of Prosecution Officer Trilok Savner, was awarded the degree of Ph.D.

अभियोजन अधिकारी त्रिलोक सवनेर की धर्म पत्नी श्रीमती सुविधा राठौर को पी एच डी की उपाधि

इन्दौर न्यूज ।                              श्रीमती सुविधा राठौर को डाक्टरेट की उपाधी l

अभियोजन अधिकारी त्रिलोक सवनेर की धर्म पत्नी श्रीमती सुविधा राठौर को पी एच डी की उपाधि

 अभियोजन अधिकारी त्रिलोक सवनेर की धर्म पत्नी श्रीमती सुविधा राठौर को विक्रम विश्व विघालय उज्जैन द्वारा *""महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित अधिनियम के* *प्रावधानों का नगरीय महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा पर प्रभाव*"" विषय पर पी एच डी की उपाधि विश्व विघालय मे उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजीया, कुलपति प्रो अखिलेश पाण्डेय तथा निति आयोग के सदस्य व जे एन यू नईदिल्ली के कुलाधिपति डा विजय कुमार सारस्वत के कर कमलों से आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रदत्त की गई।आपकी इस उपलब्धी पर हर्ष जताते हुए सभी स्वजनों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।