इंदौर की श्रीमती विनीता कुमार ने जीता मिसेस भारत - 2023 का खिताब*

Mrs. Vinita Kumar of Indore won the title of Mrs. India - 2023*

इंदौर की श्रीमती विनीता कुमार ने जीता मिसेस भारत - 2023 का खिताब*

*इंदौर की श्रीमती विनीता कुमार ने जीता मिसेस भारत - 2023 का खिताब*


*दलाई लामा जी का पोस्टर के माध्यम से अभिनंदन किया गया*

नई दिल्ली ! अमन गांधी फिल्म प्रोडक्शन्स के निर्माता निर्देशक डॉ. महेश यादव (अमन गाँधी ) द्वारा नई दिल्ली के YMCA ऑडिटोरियम में मिस एवं मिसेस भारत 2023 प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें इदार मध्य प्रदेश की श्रीमती विनीता कुमार ने मिसेस भारत 2023 का खिताब जीता तथा इस क्रम में मिसेस ग्लोरी ऑफ वर्ल्ड खिताब से भी सम्मानित किया श्रीमती विनीत कुमार पेशे से होम्योपैथी चिकित्सक है और बचपन से नृत्य, अभिनय और मॉडलिंग के क्षेत्र में रुचि रखती हैं कुछ दिन पूर्व श्रीमती विनीता ने डांस पावर जो जल्दी TV चैनल पर आने वाला है में टॉप 8 में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया तथा सामाजिक कार्यों में भी सलग्न है श्रीमती विनीता कुमार 2019 की तुलिका मिसेस इंदोर की विजेता रही हैं। श्रीमती विनीता कुमार का 20 प्रतिभागियों में से चयन किया गया था यह अपनी सफलता का श्रेय अपने पति श्री अरविंद कुमार व अमन गांधी फिल्म प्रोडक्शन्स को धन्यवाद देती है कि जो उन्होंने इतना बड़ा प्लेटफार्म दि 10 मई को मिस