समर्पण फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को दृष्टि बाधित बच्चों को वाद्य यंत्र भेंट किया गया
Musical instruments were presented to visually impaired children by Samarpan Foundation on Thursday

समर्पण फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को दृष्टि बाधित बच्चों को वाद्य यंत्र भेंट किया गया
दृष्टिबाधित बच्चों को वाद्य यंत्र भेंट
समर्पण फाउंडेशन, उदयपुर ने डूंगरपुर जिले के फलोज स्थित नेत्रहीन व दृष्टिबाधित विद्यालय में छात्रों के सहयोग के लिए अध्यात्म व भजन सत्संग में रुचि रखने वाले बच्चों को वाद्ययन्त्र का भेंट रूपी सहयोग दिया। फाउंडेशन के अध्यक्ष परबत सिंह राठौड़ ने बच्चों को हारमोनियम, ढोलक, खंजरी, बांसुरी सहित कई वाद्ययन्त्र प्रोत्साहन हेतु उपहार में दिए। इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष प्रकाश यादव, प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, गजेंद्र यदुवंशी, देवराज, प्रियंका, हंसमुख पवार, कल्पना बुनकर, जिवत राम आदि उपस्थित थे और उपहार पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी की लहर छा गई और उन्होंने प्रफ्फुलित होकर बहुत धन्यवाद दिया। संगीत ही जीवन में प्रसन्नता और खुशियाँ लाता हैं।