एनसीसी कैडेट्स ने करे योग रहे निरोग का सन्देश दिया।

एनसीसी कैडेट्स ने करे योग रहे निरोग का सन्देश दिया।

एनसीसी कैडेट्स ने करे योग रहे निरोग का सन्देश दिया।             *● न्यूज़ रथ मीडिया / रिपोर्टर-- जगदीश दहिया.*
बाड़मेर : 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर माधव महाविद्यालय में NCC 16 राज बटालियन ने दीप प्रज्वलित कर योग दिवस पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। NCC 16 राज बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आर.एस कुशवाह के निर्देशानुसार माधव महाविद्यालय में प्रशिक्षित योग शिक्षक सवाई सिंह राजपुरोहित ने NCC के कैडेट्स और शिक्षकों के साथ सामूहिक योग अभ्यास किया गया, योग दिवस पर प्रोटोकॉल पर आधारित अभ्यास करते हुए सभी ने विभिन्न आसनों ताड़ासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, पवन मुक्तासन,उतानासन जैसे आसनों का तथा विभिन्न प्रणायाम जैसे- अनुलोम विलोम, शीतली प्राणायाम तथा भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास किया गया। इस अवसर पर NCC अधिकारी विजय कुमार ने सभी को योग दिवस पर बधाई देते हुए सभी को योग संकल्प दिलवाया एवं कहा कि योग अब वैश्विक पर्व बन गया है। यह पार्ट ऑफ लाइफ नहीं, वे ऑफ लाइफ बन गया है। हमें तन मन से इसका नियमित अभ्यास करना चाहिए।  योग प्रशिक्षक सवाई सिंह राजपुरोहित ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि नियमित योग अभ्यास से हम शारीरिक और मानसिक रुप से स्वस्थ रहते हैं तथा अतरिक्त ऊर्जा का संचार होता है हमारी दिनचर्या में योग को जरूर शामिल करना चाहिए ताकि हम तनाव मुक्त जीवन जी सके। अंत में शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।