एनसीसी देशभक्ति, कठिन परिश्रम, एकता और अनुशसान की पहली पाठशाला : डॉ. लक्ष्यराज सिंह

एनसीसी देशभक्ति, कठिन परिश्रम, एकता और अनुशसान की पहली पाठशाला : डॉ. लक्ष्यराज सिंह

एनसीसी देशभक्ति, कठिन परिश्रम, एकता और अनुशसान की पहली पाठशाला : डॉ. लक्ष्यराज सिंह

586 एनसीसी कैडेट्स मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास, पराक्रम, शौर्य को देख अभिभूत हुए

फोटो
उदयपुर. नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के जांबाज बालक-बालिकाओं ने शुक्रवार को मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से सिटी पैलेस के माणक चौक में आत्मीय भेंट की। इस अवसर पर डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि एनसीसी के प्रति बालक-बालिकाओं का आत्मीय प्रेम देशभक्ति का जीवंत उदाहरण है। बालक-बालिकाओं के लिए एनसीसी देशभक्ति, कठिन परिश्रम, एकता और अनुशसान की पहली पाठशाला है, जो बाल मनों में देशभक्ति की ज्वाला जाग्रत करते हुए उन्हें भारतीय सेनाओं में जाने की प्ररेणा प्रदान करती है। भारत की सभी सेनाओं के सैनिकों संग एनसीसी कैडेट्स भी भारतीय सेनाओं के प्रमुख अंग बनकर भारत की सरहदों पर प्रतिकूल परिस्थितियों को अनुकूल परिस्थितियों में बदलकर वतन की हिफाज़त के लिए हमेशा न्योछावर रहते हैं। इस अवसर पर 586 एनसीसी कैडेट्स सिटी पैलेस म्यूजियम में मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास, पराक्रम और शौर्य के साथ झील-पहाड़-महल का अवलोकन कर अभिभूत हुए।