स्कूली दिव्यांग की मदद को आगे आये नरेश लोहार।
स्कूली दिव्यांग की मदद को आगे आये नरेश लोहार।
स्कूली दिव्यांग की मदद को आगे आये नरेश लोहार।
उपखण्ड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पिपलीमंगरी की दिव्यांग बालिका सोनिया कुमारी धाँगी कक्षा पहली को अध्यापक नरेश लोहार के प्रयासों ओर समाजसेवी अंशुल जी जेन भीलवाड़ा की प्रेरणा से अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई के द्वारा भामाशाह श्रीमती अरुणा सुरेंद्र जैन की तरफ से व्हीलचेयर भेंट की गई। बालिका दोनो पैरो से दिव्यांग होने ओर चल नही पाने के कारण अक्सर विद्यालय नही जा पाती थी इसलिए बालिका के परिवार और बालिका की इच्छा थी कि अगर उसके पास साईकिल हो तो वो निरन्तर स्कूल जा सके इस हेतु अध्यापक नरेश लोहार द्वारा इसका संज्ञान लिया गया जिससे अब व्हीलचेयर मिलने से ये आशा बंधी है कि बालिका निरंतर विद्यालय जा सकेगी ओर अपनी पढ़ाई निरन्तर करके समाज के अन्य बच्चो की तरह ही मुख्य धारा से जुड़ सकेगी ,अध्यापक नरेश लोहार पिछले कुछ वर्षों से सरकारी विद्यालयों के बच्चो के हित मे विभिन्न अभियान चलाकर उनकी मदद कर रहे है जिसके पीछे उनका उद्देश्य सरकारी विद्यालयों का नामांकन बढ़ाना ओर पिछड़े वर्ग को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है।जल्द ही क्षेत्र के ऐसे ओर स्कूली दिव्यांग बच्चो को व्हीलचेयर ओर बैसाखी इत्यादि सामग्री देने का प्रयास अध्यापक द्वारा किया जाएगा जिससे कि दिव्यांग बच्चे आसानी से विद्यालय जा सके ओर अपना भविष्य संवार सके। साथ ही अंत्योदय फाउंडेशन के संस्थापक महेंद्र मेहता जी व सहयोगियों का विद्यालय परिवार और बालिका के परिवार व ग्रामीण जनों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम में श्री पूनमचंद जी कुम्हार पीईईओ ब्राह्मणों का खेरवाड़ा,मुरलीधर जी व्यास प्रधानाध्यापक अडोल, विद्यालय स्टाफ श्री गुणवंत जी डुलावत, धर्मेन्द्र जी लक्षकार, खुशवन्त जी डुलावत,जनप्रतिनिधि,ग्रामीण व नर्सिंगकर्मी लक्ष्मण मेघवाल मौजूद रहे।