राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 प्रशिक्षण वर्ग संकुल आयोजित हुआ
National Education Policy 2020 training class package organized
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 प्रशिक्षण वर्ग संकुल आयोजित हुआ
उदयपुर जिले के मावली तहसील के फतेहनगर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 प्रशिक्षण दिनांक 21/11 /2022 सोमवार को दोपहर 1:30 बजे से साईं काल 5:30 बजे तक आयोजित हुआ जिसमें 3सत्र में प्रशिक्षण संपन्न हुआ प्रशिक्षण में प्रथम सत्र राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर सुरेश कुमार आमेटा ने लिया द्वितीय सत्र राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन विद्यालय में किस प्रकार करना है इस विषय पर सभी विषय की कार्यशाला का आयोजन किया गया तृतीय सत्र में प्रमुख विषय एवं आधारभूत विषय की आगामी 3 माह की योजना बनाई गई अंत में 5:30 बजे शांति मंत्र के साथ प्रशिक्षण संपन्न हुआ प्रशिक्षण के दौरान अपेक्षित 51 आचार्य दीदी में से 46 आचार्य दीदी उपस्थित रहे मावली से गोविंद सिंह राव चंदेसरा से तीन आचार्य दीदी एवं सनवाड़ से एक आचार्य मुकेश जी गर्ग अनुपस्थित रहे
पत्रकार
ओम प्रकाश सोनी मावली