लापरवाही पड़ सकती है भारी, शनिवार को आयोजित कोविड महाभियान में लगवाएं दूसरी डोज
लापरवाही पड़ सकती है भारी, शनिवार को आयोजित कोविड महाभियान में लगवाएं दूसरी डोज
लापरवाही पड़ सकती है भारी, शनिवार को आयोजित कोविड महाभियान में लगवाएं दूसरी डोज
जिले में छ: लाख से अधिक लोगों ने नहीं लगवाई कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज,स्टॉफ को सख्त निर्देश, समझाएं या फोन करें, लेकिन टीकाकरण अवश्य करवाएं
हनुमानगढ़। प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन के केस बढऩे के साथ ही अब जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग कोविड वैक्सीनेशन में दूसरी डोज लगवाने से वंचित रहे लोगों को जल्द से जल्द टीकाकृत करेगा। जिले में अभी तक 6 लाख 867 लोगों की दूसरी डोज लगवानी ड्यू है। इसके लिए चिकित्सा विभाग शनिवार 20 नवम्बर को द्वितीय (बूस्टर) डोज कोविड लगवाने के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन महाभियान आयोजित करने जा रहा है।सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन में हनुमानगढ़ जिला अभी भी दूसरे स्थान स्थान पर है, जिले के 12 लाख 35 हजार 855 (92.64 प्रतिशत) नागरिकों ने कोविड वैक्सीनेशन की प्रथम डोज लगवा ली है। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण कम होते हुए जिले में काफी संख्या में नागरिकों ने बूस्टर डोज नहीं लगवाई है। ऐसे में जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल के निर्देशन में चिकित्सा विभाग बचे हुए लोगों को जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगवाएगा। इसके लिए चिकित्सा विभाग शनिवार 20 नवम्बर को समस्त चिकित्सा संस्थानों पर द्वितीय डोज के लिए कोविड महाभियान लगाएगा, जिसमें 18 से 44 एवं 45 से अधिक आयु वर्ग के लोग कोविशील्ड व कोवैक्सीन का द्वितीय डोज का वैक्सीनेशन करवा सकेंगे। इसके लिए आज खण्ड स्तर पर ड्यू लिस्ट में शामिल लोगों को शनिवार को वैक्सीनेशन करवाने के लिए सूचना दे दी गई है। समस्त बीसीएमओ, मेडिकल ऑफिसर्स एवं कार्मिकों को अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन करवाने के लिए पाबंद कर दिया गया है। डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि द्वितीय डोज के बाद ही व्यक्ति में रोग-प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है। ऐसे में दूसरी डोज लगवानी अत्यंत आवश्यक है।
'हर घर दस्तक ' अभियान के तहत टीमें कर रही जागरुक
जिले में 'हर घर दस्तक ' अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की लगभग 500 टीमें घर-घर जाकर आमजन को मौसमी बीमारियों के प्रति जागरुक कर रही है। कोविड संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्यकर्मियों की टीमें अब वैक्सीनेशन के लिए भी घर-घर प्रचार कर रही है। हर घर में रह रहे कितने लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हो गया और कितने लोग अभी तक वैक्सीनेशन से वंचित हैं, उन्हें वैक्सीनेशन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।