सिर्फ वाहवाही लूट कर चल दिए नेताजी बीते 5 साल गुजर जाने के बावजूद मनोहर अपहरण कांड कि गुत्थी को नहीं सुलझा पाई पुलिस 

सिर्फ वाहवाही लूट कर चल दिए नेताजी बीते 5 साल गुजर जाने के बावजूद मनोहर अपहरण कांड कि गुत्थी को नहीं सुलझा पाई पुलिस 

सिर्फ वाहवाही लूट कर चल दिए नेताजी बीते 5 साल गुजर जाने के बावजूद मनोहर अपहरण कांड कि गुत्थी को नहीं सुलझा पाई पुलिस 

सिर्फ वाहवाही लूट कर चल दिए नेताजी बीते 5 साल गुजर जाने के बावजूद मनोहर अपहरण कांड कि गुत्थी को नहीं सुलझा पाई पुलिस 

पाली - जिले के बहुचर्चित मनोहर अपहरण कांड को बीते 5 साल गुजर  गए है मगर मनोहर का सुराग अब तक नहीं मिला है तीन बहनों का इकलौता भाई और बुजुर्ग माता पिता का इकलौता बेटा मनोहर जो घर से ट्यूशन का बोलकर 23 नवंबर 2016 को निकला था  जो अब तक वापस नहीं लौटा है मगर मनोहर के माता पिता उसकी बहनों ने आज तक मनोहर के लौट ने की आशा जताए बैठे हैं  इधर परिजनों और रिश्तेदारों ने एसपी से लेकर आईजी तक व जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई यहां तक की सर्व समाज द्वारा विशाल रैली निकालकर सीबीआई जांच के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार को ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें नतीजा यह रहा कि राज्य सरकार ने करीब 9 माह पहले सीबीआई जांच के लिए अनुर्षा केंद्र सरकार से की मगर आज तक केंद्र सरकार ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया वहीं दूसरी तरफ मनोहर के माता पिता और बहनों का रो रो कर बुरा हाल है उनकी नजरें पूरे दिन घर के दरवाजे पर इसी आस में टिकी रहती है एक दिन उनका मनोहर जरूर लौटेगा वही परिजन सरकार से और पुलिस प्रशासन से यही गुहार लगाए बैठे हैं क्या फिर कब उनका भाई और उनका बेटा घर लौटेगा