Netflix 149 Plan Details :मोबाइल सब्सक्रिप्शन सिर्फ 149 रुपए महीने,टीवी के लिए 300 रुपए सस्ता
Netflix 149 Plan Details :नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने सभी प्लान की कीमत को कम कर दिया है।नेटफ्लिक्स का 1 महीने वाला मोबाइल प्लान मात्र 149 रुपए में मिलेगा

नई दिल्ली
Netflix 149 Plan Details : मोबाइल सब्सक्रिप्शन सिर्फ 149 रुपए महीने,टीवी के लिए 300 रुपए सस्ता
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने सभी प्लान की कीमत को कम कर दिया है।नेटफ्लिक्स का 1 महीने वाला मोबाइल प्लान मात्र 149 रुपए में मिलेगा, जिसकी कीमत पहले 199 रुपए थी। नेटफ्लिक्स बेसिक प्लान की कीमत में 300 रुपए की कटौती करके इसे 199 रुपए कर दिया गया है।'हेप्पी न्यू प्राइस' नाम कंपनी ने दिया है।14 दिसंबर से नए रेट लागू हो गए हैं।
कितना सस्ता हुआ
प्लान पहले अब
बेसिक प्लान 499 199
स्टैंडर्ड प्लान 649 499
प्रीमियम प्लान 799 649
मोबाइल प्लान 199 149
अमेजन प्राइम हुआ महंगा:
मेंबरशिप अमेजन प्राइम की 14 दिसंबर से महंगी हो गई है। प्लान्स की कीमत 50 से 500 रुपए तक की बढ़ाई है।लेटेस्ट वेब सीरीज और मूवीज देखने के लिए यूजर्स को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।