निश्चय ग्राम सभा का शुभारंभ dyसीएमएचओ महेश जी गौतम व ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी रितेश जी सांखला ने किया*

निश्चय ग्राम सभा का शुभारंभ dyसीएमएचओ महेश जी गौतम व ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी रितेश जी सांखला ने किया*

*निश्चय ग्राम सभा का शुभारंभ dyसीएमएचओ महेश जी गौतम व ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी रितेश जी सांखला ने किया*


टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अंतर्गत  2 अक्टूबर 2022 से एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवदर के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी श्री रितेश जी सांखला एवं डीवाई,सीएमएचओ श्री महेश जी गौतम के सानिध्य में एसटीएलएस श्री गौतम वैष्णव एवं एसटीएस श्री रघुवीर सिंह ने ग्राम पंचायत रेवदर मे *टी.बी. ने पसारे मारे गांव* स्लोगन से स्लोगन से किया! Dy सीएमएचओ महेश जी गौतम ने मुख्यमंत्री  बीमा योजना, टीबी रोग से संबंधित लक्ष

ण बचाव एवं उपचार से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की ! एएनएम एवं आशा वर्कर द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना बीमा के बारे में जानकारी दी गई! एक्टिव केस का सर्वे दो चरणों में प्रथम चरण 17 अक्टूबर से 5 नवंबर 2022 तक एवं द्वितीय चरण 9 जनवरी 2023 से 25 जनवरी 2023 तक आयोजित किया जाएगा ! इस चरण में कार्य रूपरेखा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश जी कांवलिया एवं जिला क्षय रोग अधिकारी महेश जी गौतम की निगरानी में होगी! जिसमें कि रेवदर के एस टी एल एस श्री गौतम वैष्णव एवं एसटीएस श्री रघुवीर सिंह के सुपरविजन में किया जाएगा ! जिसमें कि रेवदर पंचायत भवन केंद्र में निक्षय ग्राम सभा का आयोजन किया गया ! जिसमें कि रेवदर सरपंच श्री अजबाराम जी चौधरी , उपसरपंच श्री प्रकाश कुमार घाची,ग्राम विकास अधिकारी श्री प्रकाश देवासी, सीएससी प्रभारी डॉक्टर मुकेश जी मीणा ,टीबी चैंपियन किशन लाल जी, एएनएम लक्ष्मी,आशा वर्कर  लता देवी एवं लक्ष्मी चौधरी ,आगनवाडी वर्कर मीणा नगर - लीलावती देवी, सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य राम सिंह एवं नरेश कुमार राणाडी, समस्त ग्राम वासी एवं सभी कार्यकर्ता  उपस्थित रहे! 
इसमें सरपंच श्रीमान अजवा राम जी चौधरी ने इस अभियान में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया! ग्राम वासियों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना एवं टीबी रोग  के बारे में विस्तृत समझा जागृति लाने का प्रयास किया, प्रथम सुख निरोगी काया के अनुरूप  स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने एवं उनके लक्षण दिखने पर नजदीकी पीएससी रेवदर लेबोरेटरी में निशुल्क जांच के बारे में जानकारी दी किया!Dy सीएमएचओ महेश जी गौतम ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा की टी.बी. के प्रति सचेत रहते हुए सही समय पर इलाज लेने पर रोगी पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाता है ! अन्य लोगों में संक्रमण फैलाने से रोकने में सहायक बन सकता है! मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी श्री रितेश जी सांखला ने ग्राम सभा को ग्राम सभा को संबोधित करते हुए कहां की टी.बी. की मृत्यु दर भारत में काफी कुछ ज्यादा है! परंतु इसका इलाज भी पूर्ण रूप से संभव है !इसका इलाज सही समय पर और नियमित लेने पर आप जल्दी ही स्वस्थ हो सकते हैं!  एसटीएलएस श्री गौतम वैष्णव ने बताया कि आपके नजदीकी वार्ड में आसपास के क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति जिसमें टीबी के लक्षण- 2 सप्ताह से ज्यादा खांसी, लगातार उसका वजन कम,शाम के समय बुखार, रात को पसीना अधिक आता हो , खांसी के साथ में अधिक कफ आदि लक्षण पाए जाते हैं , तो इसमें लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए ,उसे अपने नजदीकी सी.एस.सी. की प्रयोगशाला में निशुल्क बलगम की जांच करवानी चाहिए! यदि उस व्यक्ति में टी.बी .पाई जाती है तो उसे दवाई पूर्ण निशुल्क प्रदान की जाती है! साथ मे उसे निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत प्रतिमाह ₹500 दिए जाते हैं!सभी वार्ड वासियों से निवेदन किया कि आप अपने क्षेत्र में सर्वे करवा एएनएम हर सप्ताह आपके वार्ड में एएनएम,आशा वर्कर ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एक बार आएंगे और वहां पर जो भी टीबी लक्षण पाए जाते हैं तो उनकी जानकारी ली जाएगी! उन्हें डिबी देकर  नजदीकी पीएससी रेवदर के जांच केंद्र प्रयोगशाला में जाकर जांच मुफ्त में करवाएं और टीवी के लक्षणों को नजर अंदाज नहीं करें ll 
एसटीएस श्री रघुवीर सिंह चौहान ने सभी ग्राम वासियों से निवेदन किया कि राज्य सरकार इसमें दवाइयां मुफ्त दे रही है और टीवी का इलाज संभव है तो आप सभी वार्ड वासी अपने अपने वार्ड की जिम्मेदारी ले ले और अपने वार्ड में जो भी कोई मरीज हो तो उनकी जानकारी एएनएम, आशा कार्यकर्ता,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को देवें ! साथ ही उस व्यक्ति को आप समझाएं कि  ऐसे लक्षण पाए जा रहे हैं तो आप  के प्रयोगशाला में इसकी जांच करवाएं, समय पर इलाज लेवे,अन्य लोगों में फैलने से बचाए !
टीबी चैंपियन किशन लाल ने कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत को टीबी मुक्त बनाने का 2025 का लक्ष्य लिया है! अतः इन 6 महीनों में हम सभी को मिलकर अच्छा अभियान चलाकर रेवदर ग्राम पंचायत को टीम मुक्त बनाना है! अतः इसमें आप सभी के पूर्ण सहयोग की आवश्यकता है! आपको  समस्या हो तो वह रेवदर   उनसे संपर्क कर सकते हैं और सभी मिलकर इस अभियान में अपना पूर्ण सहयोग करें !