अब केंद्रीय मंत्री शेखावत ने लक्ष्यराज सिंह से मुलाकात कर सियासी पारा चढ़ाया
Now Union Minister Shekhawat raised political temperature by meeting Lakshyaraj Singh

अब केंद्रीय मंत्री शेखावत ने लक्ष्यराज सिंह से मुलाकात कर सियासी पारा चढ़ाया
उदयपुर. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डाॅ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से सिटी पैलेस में मुलाकात कर मेवाड़ का सियासी पारा चढ़ा दिया है। केंद्रीय मंत्री शेखावत और लक्ष्यराज सिंह के बीच करीब एक घंटे तक वार्ता हुई। भाजपा-संघ की लक्ष्यराज सिंह से लगातार बढ़ती नजदीकियां चर्चा में हैं। पिछले दो माह में लक्ष्यराज सिंह की यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान और केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल से मुलाकात हो चुकी है। हालांकि लक्ष्यराज सिंह अभी-भी इन सभी मुलाकातों को शिष्टाचार भेंट बता रहे हैं।