अब तकनीकी के साथ अध्ययन करेंगे मेवाड़ के ग्रामीण बच्चे

अंत्योदय फाउंडेशन ने गुंजेला (रिछावर) स्कूल में खोला स्मार्ट क्लास रूम
(अब तकनीकी के साथ अध्ययन करेंगे मेवाड़ के ग्रामीण बच्चे)
उपखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुंजेला में भामाशाह प्रेरक अध्यापक नरेश लोहार के प्रयासो से अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई के संस्थापक महेंद्र मेहता द्वारा भामाशाह सुरेंद्र लावटी ,मुंबई के सहयोग से स्मार्ट टीवी सेट भेट किया गया जिससे की बच्चे तकनीकी के साथ अध्ययन कर वीडियो ओडियों के माध्यम से आसानी से समझ बना सके,स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों को आधुनिक तकनीकी के साथ अध्ययन कर विभिन्न विषयों को आसानी से समझने मे मदद मिलेगी ,विद्यालय मे इस प्रकार के उपकरणों का होना वास्तव मे बच्चों के सर्वांगीण विकास मे सहायक सिद्ध होगा। ज्ञातव्य हे कि अंत्योदय फाउंडेशन द्वारा पूरे देश में 900 से ज्यादा खिलौना बेंक विभिन्न सरकारी विद्यालयों में खोले जा चुके हे,विभिन्न विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों को व्हीलचेयर भेट कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा हे तथा साथ हि नवोदय परिक्षा तथा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परिक्षा इत्यादि की तैयारियों हेतु एक्स्ट्रा क्लास के माध्यम से भी फाउंडेशन बच्चों की प्रतिभा को निखारने का प्रयत्न कर रहा हे, जेसा की महेंद्र मेहता ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र के और भी जरूरतमंद विद्यालयों को टीवी सेट, खिलौना सेट तथा प्रोजेक्टर इत्यादि सामग्री आने वाले समय मे भेट किए जाएंगे जिससे की ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को पढ़ने मे सुविधा हो सके तथा सरकारी विद्यालयों के प्रति उनका रुझान बढ़े और ईन विद्यालयों का नामांकन भी बढ़ सके।
टीवी सेट भेट कार्यक्रम में स्थानीय पीईईओ राजेश जी सालवी प्रधानाध्यापक पुखराज कुम्हार, अध्यापक भगवती लाल,एसएमसी अध्यक्ष शारदा बाई सरपंच मुकेश जी कटारा तथा ग्रामीण उपस्थित रहे, विद्यालय परिवार तथा ग्रामीणों द्वारा भामाशाह का आभार व्यक्त किया गया।