अब खेल खेल में ज्ञानार्जन करेंगे घाटाफला स्कूल के बच्चे
क्षेत्र का प्रथम खिलौना बैंक खुला
अब खेल खेल में ज्ञानार्जन करेंगे घाटाफला स्कूल के बच्चे
गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर स्थानीय उपखंड की राजकीय प्राथमिक विद्यालय घाटाफला गोदावाड़ा में मगवास निवासी अध्यापक नरेश लोहार द्वारा चलाए जा रहे हर हाथ कलम अभियान के तहत ईडर निवासी हिरेन पंचाल (एक्सप्लोर अरावली) की आर्थिक मदद से क्षेत्र का प्रथम खिलौना बैंक खोला गया,पंचाल द्वारा अरावली क्षेत्र में ट्रायबल टूरिज्म को बढ़ावा देते हुए क्षेत्र के जरूरतमंद स्कूली बच्चो की निरंतर सहायता की जा रही हे।अध्यापक का मानना हे की खिलौना प्रत्येक बालक की प्रथम पुस्तक होती हे जिससे उसका बौद्धिक एवं मानसिक विकास संभव हो पाता हे।बालक मे खिलौनों के माध्यम से विभिन्न रंगों के नाम,आकार,आकृति,बनावट,गति इत्यादि की समझ पैदा होती हे जो की उसके सीखने की क्षमता को बढ़ाती हे और बालक खेल खेल के माध्यम से विभिन्न आयाम सिखता है। खिलौनों में अबेकस,बिल्डिंग मेकिंग बॉक्स,अल्फाबेट, वर्णमाला,कलर मेचिंग बॉक्स,संख्या बॉक्स, गिनती माला इत्यादि शामिल हे।खिलौना बैंक खोलने के पीछे अध्यापक का उद्देश्य कोविड के बाद बालको में पड़े लर्निंग गैप को कम करना,बालको को विद्यालय के प्रति आकर्षित करना तथा खेल के माध्यम से उनको सिखाते हुए विद्यालय में उनका ठहराव सुनिश्चित कर विद्यालय का नामांकन बढ़ाना है। शीघ्र ही क्षेत्र के और भी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अध्यापक द्वारा खिलौना बैंक खोले जायेंगे जो की बालको के समग्र विकास में सहायक सिद्ध होंगे,ज्ञातव्य हे की अध्यापक द्वारा निरंतर सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बालको की विभिन्न अभियानों के माध्यम से मदद की जा रही है।