बाड़मेर में नर्सेज कर्मियों ने किया कार्य का सामूहिक बहिष्कार

Nurses workers boycott work in Barmer

बाड़मेर में नर्सेज कर्मियों ने किया कार्य का सामूहिक बहिष्कार

गुड़ामालानी से है जहां राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे आंदोलन को लेकर गुड़ामालानी में सीएचसी के नर्सेज कर्मियो ने 2 घंटे तक किया सामूहिक कार्य बहिष्कार

नर्सेज कर्मी रोहित चौधरी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुड़ामालानी एवं इसके अन्तर्गत आने वाले समस्त नर्सिंग स्टाफ ने 11 सूत्रीय मांगो को लेकर सुबह 8 से 10 बजे तक कार्य बहिष्कार कर आंदोलन को जो ताकत व बल प्रदान किया। 

आपको बता दें कि विगत काफ़ी सालो से राज्य सरकार से अलग नर्सेज का स्वतंत्र निदेशालय, वेतन विसंगतिया, संविदा कर्मचारियों को नियमित करना, समय पर प्रमोशन, विभिन्न भत्तों में बढ़ोतरी, ANM व नर्सिंग ट्यूटर का पद नाम परिवर्तन, दवाई लिखने का अधिकार व अन्य समस्त माँगो को लेकर लगातार नर्सेज कर्मी मांग कर रहे है। 

 राज्य सरकार इस सांकेतिक कार्य बहिष्कार से ध्यान आकर्षित करना नर्सेज़ का उद्देश्य है , अगर सरकार हमारी माँगे नहीं मानेगी तो नर्सेज़ द्वारा उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे