_जरूरतमंद एमडीआर टीबी रोगियों को दी पोषण सामग्री_*

*_जरूरतमंद एमडीआर टीबी रोगियों को दी पोषण सामग्री_*
सिरोही: जिला क्षय निवारण केंद्र सिरोही पर समाजसेवी भगवत सिंह खामबल के आर्थिक सहयोग से जरूरतमंद एमडीआर टीबी रोगियों को पोषण सामग्री उपलब्ध करवाई गई! इस मौके पर जिला कार्यक्रम समन्वयक सत्यभान सिंह व सक्षम काउंसलर लसाराम रेबारी ( Tiss) ने बताया कि गंभीर टीबी रोगियों का इलाज लंबे समय तक चलता है इसलिए मरीज को बेहतर पोषण की बहुत जरूरत होती है! संतुलित आहार लेने से इस बीमारी में रोगी तो अत्यधिक फायदा होता है!
सरकार भी इस हेतु निक्षय पोषण योजना के तहत मरीज को प्रतिमाह पांच सौ रुपए उपलब्ध करवा रही हैं!
काउंसलर ने समाजसेवी भगवत सिंह जी का इस पुनीत कार्य हेतु आभार प्रकट किया !
इस मौके पर नर्सिंग ऑफिसर भूपेंद्र विश्नोई , एसटीएलएस विनोद कुमार आदि उपस्थित थे।