1 दिसंबर को बाड़मेर के  13 स्थानों पर लगेगा प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर 

1 दिसंबर को बाड़मेर के  13 स्थानों पर लगेगा प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर 

1 दिसंबर को बाड़मेर के  13 स्थानों पर लगेगा प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर 


बाड़मेर, 

प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार 01 दिसम्बर को 13 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि बुधवार एक दिसम्बर को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में गंगासरा, पाटोदी में लाखाणियों की ढाणी, कल्याणपुर में ग्वालनाड़ा, बायतु में साईयों का तला, गिडा में रतेउ, धोरीमना में मांगता, गडरारोड में रेडाणा, गुडामालानी में सिंधासवा हरणियान, सेड़वा में सोनड़ी, शिव में हाथीसिंह का गांव, सिणधरी में समदड़ों का तला, सिवाना में भीमगोडा तथा चौहटन में डेलुओं का तला ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बुधवार 01 दिसम्बर को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 17, 18, 19 एवं 20 के लिए सामुदायिक सभा भवन मिश्रीमल जैलिया के मकान के पास शास्त्री नगर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।