विश्व पर्यावरण दिवस पर सरपंच जेताराम चौधरी ने पर्यावरण के सुरक्षा बारे मे आमजनता दिया संदेश

सिरोही: -
गाँव उडवारिया मे विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया, सरपंच जेताराम चौधरी ने पर्यावरण के सुरक्षा बारे मे आमजनता को बताई बात।
रेवदर तहसील के गाँव उडवारिया मे मनाया विश्व पर्यावरण दिवस, गाँव के लोग रहे उपस्थित, सरपंच जेताराम चौधरी ने बताया कि विकास के साथ - साथ हमे पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन की दिशा मे भी कार्य करना चाहिए। पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों का भी ध्यान रखना चाहिए, तथा उन्होंने बताया कि देश की मांग के अनुसार हम कोयला उत्पादन करते है। साथ ही हमारी जिम्मेदारी यह भी है कि हम प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए पोधो का रोपण व उनका संवर्धन करे। हमें अपनी प्रकृति की रक्षा करनी चाहिए। हमारी आने वाले पीढी को स्वच्छ, सुरक्षित पर्यावरण देने की जिम्मेदारी हमारी है जीवन को शारीरिक एंव मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पर्यावरण संरक्षण अत्यावश्यक है इस दिशा में प्रत्येक व्यक्ति को पुरजोर प्रयास करना चाहिए। इसी मौके पर सरपंच जेताराम चौधरी, पंचायत सहायक जीवाराम चौधरी, मुकेश कुमार हिरागर व ग्रामवासी मौजूद रहे।